हिज़्बुल्लाह की बदले की कार्रवाई, अवैध राष्ट्र पर अभूतपूर्व मिसाइल हमले

Rate this item
(0 votes)
हिज़्बुल्लाह की बदले की कार्रवाई, अवैध राष्ट्र पर अभूतपूर्व मिसाइल हमले

हिज़्बुल्लाह ने लेबनान पर अवैध राष्ट्र इस्राईल के हमलों के जवाब में कड़ी जवाबी कार्र्रवाई करते हुए ज़ायोनी सेना के कई अड्डों को मिसाइल हमलों का निशाना बनाया।

अपनी कार्र्रवाई के पहले हिस्से में हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनी सेना के रमत डेविड सैन्य अड्डे और हवाई अड्डे को निशाना बनाया। पहले हमले के कुछ देर बाद ही उन्हीं लक्ष्यों पर दूसरा ऑपरेशन भी शुरू हुआ। हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में गाड़ियों और इंफ्रास्ट्रक्चर में आग लगती देखी जा सकती है।

हिज़्बुल्लाह ने अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए राफेल सैन्य-औद्योगिक परिसर को भी निशाना बनाया। राफेल ज़ायोनी सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए जाना जाता है और यह हैफा शहर में स्थित है।

Read 63 times