पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तानी नौसेना ने युद्धपोत से लंबी दूरी की मार करने वाले मीज़ाइल का सफल परीक्षण किया है।

पाकिस्तानी नौसेना के प्रमुख एडमिरल आसिफ़ संदीला ने चेयरमैन नेसकोम के साथ मिसाइल फ़ायरिंग को देखा। इस अवसर पर नौसेना के प्रमुख ने कहा कि सफल मिसाइल फ़ायरिंग युद्ध पोत की पेशावराना तथा अजेय प्रतिरोधक क्षमता का चिन्ह है। उन्होंने कहा कि सफल परीक्षण पर पाकिस्तानी नौसेना के युद्धोप के अधिकारी तथा जवान मुबारकबादी के पात्र हैं। आसिफ़ संदीला ने कहा कि सरकार को नौसेना की रक्षा आवश्यकताओं की जानकारी है और इन्हें पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

Read 1452 times