आरोप लगाना दुश्मन की प्लानिंग का हिस्सा

Rate this item
(0 votes)

आरोप लगाना दुश्मन की प्लानिंग का हिस्साअहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार सय्यद हसन नसरुल्लाह नें बैरूत में लेबनान के विभिन्न संगठनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब एक दुश्मन आपके सामने हो और आपकी मर्यादा, शराफ़त और जनता को ललकार रहा हो तो आपकी ज़िम्मेदारी है कि उसके मुक़ाबले में अपना बचाव करें और जब लेबनान में हिज़बुल्लाह प्रभावी और मज़बूत है तो उसे निशाना बनाया जाना नैचुरल बात है।

हिज़बुल्लाह, लेबनान के प्रमुख नें आगे कहा कि हमारे विरोधी ग्रुप नेशनल पॉलीसी पर बात करने के लिये गंभीर नहीं हैं जबकि लेबनान का बचाव सभी लेबनानियों की ज़िम्मेदारी है।

सय्यद हसन नसरुल्लाह नें कहा कि कोई भी क़ीमत चुकाए बिना लेबनान पर सत्ता नहीं कर सकता और अगर कभी ऐसा हुआ कि लेबनान की फ़ौज को हार का सामना करना पड़े तो या फ़ौज बिखर जाए तो न शांति होगी न स्थिरता होगी न देश होगा न कोई ज़मीन बाक़ी बचेगी।

सय्यद हसन नसरुल्लाह नें कहा कि हिज़बुल्लाह नें दुश्मन के साथ युद्ध के साथ ही आरोपों का भी मुक़ाबला किया है क्योंकि आरोप लगाना दुश्मन की प्लानिंग का हिस्सा है और उसका डट कर मुक़ाबला करना चाहिये।

Read 1404 times