अमेरिका और यूरोप बर्बर ज़ायोनी शासन के समर्थक: ईरान

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका और यूरोप बर्बर ज़ायोनी शासन के समर्थक: ईरान

ईरान के राष्ट्रपति डॉ मसऊद पीजिशकियान ने लेबनान और फिलिस्तीन में जनसंहार कर रहे इस्राईल के समर्थन के लिए अमेरिका और यूरोप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह अवैध राष्ट्र इस्राईल किसी नियम और क़ायदे को नहीं मंटा और भयानक जनसंहार मचाए हुए है और दूसरी तरफ से मानवाधिकार का दम भी भरता है।

अमेरिका और यूरोप को आड़े हाथों लेते हुए ईरानी नेता ने कहा कि मानवाधिकार के यह तथाकथित दावेदार हमे मानवाधिकार का पाठ पढ़ाते हैं हम किसी क़ातिल या अपराधी को मृत्यु दंड देते हैं तो बोलते हैं आप एक हत्यारे को भी फाँसी क्यों देते हैं?" यही उचित  समय है जब उन्हें बताया जाना चाहिए; "आप महिलाओं और बच्चों के जनसंहार के ख़िलाफ़ कुछ क्यों नहीं कहते?"

 

 

Read 40 times