अमेरिकी युद्धक विमानों ने एक बार फ़िर यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर बमबारी की।
पार्सटुडे ने आईआरआईबी के हवाले से बताया है कि अमेरिकी युद्धक विमानों ने गुरूवार की सुबह को यमन के उत्तर में स्थित सादा प्रांत के केताफ़ नगर पर बमबारी की।
अमेरिकी युद्धक विमानों ने बुधवार की शाम को भी यमन के पश्चिम में स्थित हुदैदा प्रांत के अलहूक नगर पर बमबारी की थी।
यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर अमेरिका के हवाई और मिसाइली हमले 15 मार्च सन् 2025 से आरंभ हुए हैं जिसमें अब तक यमन के 217 आम नागरिक शहीद हो चुके हैं जबकि 436 लोग घायल हुए हैं और घायलों में महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं।