मज़दूर दिवस के अवसर पर पूरे ईरान से आए हुए हजारों मेहनतकशों की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई से मुलाक़ात की कुछ ही क्षण पहले तेहरान स्थित हुसैनिया-ए-इमाम ख़ुमैनी रह. यह मुलाकात शुरू हुई।
मज़दूर दिवस के अवसर पर पूरे ईरान से आए हुए हजारों मेहनतकशों की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई से मुलाक़ात कुछ ही क्षण पहले तेहरान स्थित हुसैनिया-ए-इमाम ख़ुमैनी रह. में शुरू हुई।
यह गरिमामय आयोजन, जो हर साल मज़दूर दिवस की मुनासिबत से आयोजित होती है, इस बार भी मेहनतकशों के विभिन्न वर्गों से संबंध रखने वाले लोगों की व्यापक भागीदारी के साथ संपन्न हो रहा है।
सर्वोच्च नेता के हुसैनिया-ए-इमाम ख़ुमैनी (रह.) में आगमन के साथ ही इस आध्यात्मिक सभा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है।