ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाइन पर काम जनवरी से

Rate this item
(0 votes)

ईरान के पेट्रोलियम व गैस सचिव का कहना है कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना पर काम कुछ सप्ताह में आरंभ हो जाएगा।

ईरान की राष्ट्रीय गैस कंपनी के प्रमुख और उप तेल मंत्री जवाद औजी ने बताया है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम जनवरी से आरंभ कर देगा। याद रहे ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद के आदेश पर ईरानी कंपनियों ने पाकिस्तान में गतिविधियों आंरभ कर दी हैं। जवाद औजी के अनुसार ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना के लिए आवश्यक पूंजी निवेश ईरानी बैंक करेंगे। याद रहे इस शांति गैस पाइप लाइन कही जाने वाली इस परियोजना से पहले भारत भी जुड़ा था। पाकिस्तान पर भी अमरीका इस परियोजना से अलग होने का भारी दबाव बना रहा है।

Read 1531 times