अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने हाल ही में इज़राइल और ईरान के बीच होने वाले युद्ध को तेहरान स्थित एविन जेल पर ज़ायोनी शासन की सेना के हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक बयान में पिछले जून के अंत में 12-दिवसीय युद्ध के दौरान तेहरान की एविन जेल पर इज़राइली हवाई हमलों की जांच की मांग करते हुए इसे युद्ध अपराध का उदाहरण बताया।
आईआरएनए के हवाले से पार्सटुडे की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार एमनेस्टी के बयान में कहा गया है कि इज़राइली सेना के जानबूझकर किए गए हवाई हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन हैं और इनकी युद्ध अपराध के रूप में जांच की जानी चाहिए। इज़राइली सेना ने एविन जेल पर हवाई हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों नागरिक मारे गए और घायल हुए, साथ ही जेल को भारी क्षति पहुंची।
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपने बयान में घोषणा की कि उसके निष्कर्ष वीडियो तस्वीरों, उपग्रह चित्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों पर आधारित हैं।
बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई विश्वसनीय संकेत या सबूत नहीं मिला है जो यह दर्शाता हो कि एविन जेल एक सैन्य लक्ष्य थी।
23 जून को इज़राइली शासन ने एविन जेल पर हमला कर उस पर बमबारी की थी। इज़राइली प्रक्षेपास्त्रों ने, जिनके बारे में दावा किया गया था कि वे सैन्य और सुरक्षा लक्ष्यों को निशाना बना रहे थे, इस हमले में दर्जनों नागरिकों की जान भी ले ली।