इज़राइल कभी सुरक्षित नहीं रहेगा। यमनी नेता

Rate this item
(0 votes)
इज़राइल कभी सुरक्षित नहीं रहेगा। यमनी नेता

यमन की अंसारूल्लाह आंदोलन के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि ईज़राइल कभी सुरक्षित नहीं रहेगा।

यमन की सेना द्वारा सफल ड्रोन हमले के बाद "हिज़ाम अल असद" ने सोशल मीडिया पर हिब्रू भाषा में एक संदेश जारी किया है जिसमें कहा गया कि एयलात और उम अल-रशराश सुरक्षित नहीं हैं पूरा ईज़राइल सुरक्षित नही है।

दूसरी तरफ, यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सयरी ने बताया कि दो ड्रोन के जरिए बंदरगाह "उम अल-रशराश" को निशाना बनाया गया और ईज़राइली वायु रक्षा इन हमलों को रोकने में नाकाम रही है।

यह 24 घंटे के अंदर ईज़राइल पर यमन का दूसरा ड्रोन हमला था। सियोनी मीडिया के अनुसार इस हमले में एयलात में 48 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है।

 

Read 7 times