अलख़लील में एक फ़िलिस्तीनी महिला शहीद

Rate this item
(0 votes)
अलख़लील में एक फ़िलिस्तीनी महिला शहीद

अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों ने एक फ़िलिस्तीनी महिला को गोली मार कर शहीद कर दिया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने अलख़लील नगर में करयात अरबा नामक एक यहूदी बस्ती के निकट एक फ़िलिस्तीनी महिला को गोली मार कर हताहत कर दिया। ज़ायोनी सैनिकों का दावा है कि वह चाक़ू से हमला करने का इरादा रखती थी।

इस बीच चरमपंथी ज़ायोनियों ने मुसलमानों के पवित्र स्थल मस्जिदुल अक़सा के अनादर की कार्यवाहियों का क्रम जारी रखते हुए एक बार फिर इस पवित्र स्थल पर हमला किया है। रविवार को चरमपंथी ज़ायोनियों के एक गुट ने पुलिस की सहायता से इस मस्जिद पर हमला किया जिसके बाद मस्जिद के रक्षकों और नमाज़ियों से उनकी झड़पें हुईं।

Read 1126 times