ईरान से सहयोग बढ़ सकता है, बहुत जल्द करूंगी तेहरान का दैरा, सुषमा

Rate this item
(0 votes)
ईरान से सहयोग बढ़ सकता है, बहुत जल्द करूंगी तेहरान का दैरा, सुषमा

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ राजनैतिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर बल दिया है।

नई दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान के विदेश उपमंत्री इब्राहीम रहीमपुर के साथ नई दिल्ली में मुलाक़ात में इदोनों के आपसी सहयोग के अवसरों का उल्लेख करते हुए कहा कि तेहरान और नई दिल्ली आर्थिक, व्यापारिक एवं ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग में विस्तार कर सकते हैं। भारत की विदेश मंत्री ने निकट भविष्य में अपनी ईरान यात्रा की सूचना दी।

इस मुलाक़ात में ईरान के विदेश उपमंत्री इब्राहीम रहीमपुर ने ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने के बाद की परिस्थितियों और ईरान में उपस्थिति के बारे में यूरोपीय और एशियों देशों के रुजहान का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को भारत की वह कोशिशें याद हैं जो उसने ईरान विरोधी प्रतिबंधों के ज़माने में की थीं। इब्राहीम रहीमपुर ने ईरान और भारत की राजनैतिक परामर्श बैठक में यह बात बल देकर कही कि इस्लामी गणतंत्र ईरान प्रतिबंधों की समाप्ति के बाद के काल में भारत के साथ आर्थिक सहयोग को विशेष महत्व देता है।

Read 1153 times