ईरान ने अमरीका को भारी पानी बेचने की रिपोर्टों की पुष्टि कर दी है।
वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार अब्बास इराक़ची ने शुक्रवार को बताया है कि ईरान और गुट पांच धन एक के संयुक्त आयोग ने शुक्रवार को एक अमरीकी कंपनी को भारी पानी बेचने के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
इराकची ने बल दिया कि अराक के 32 टन भारी पानी को बेचने के लिए वार्ता और समझौते में तीन महीने का समय लगा और अन्ततः शुक्रवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर हो गये।
उन्होंने कहा कि कुछ अन्य देशों ने भी ईरान से भारी पानी खरीदने में रूचि प्रकट की है।
अमरीका के ऊर्जा विभाग के प्रवक्ता ने भी शुक्रवार को बताया है कि यह विभाग ईरान से 32 टन हेवी वॅाटर खरीदेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि अमरीका, ईरान का स्थायी ग्राहक नहीं बनेगा और ईरान से भारी पानी खरीद कर उसे अमरीकी नेशनल लैआ तथा अन्य अनुसंधान केन्द्रों को बेचेगा।