ईरान की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था के प्रमुख ने कहा है कि अगले छे महीनों के दौरान ईरान में बने तीन उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जाएगें।
मुर्तुज़ा बरारी ने रविवार को तेहरान के अमीर कबीर विश्वविद्यालय में आयोजित उपग्रह सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि उनकी संस्था अनुसंधान के चरण से उत्पादन के चरण में प्रवेश कर रही है और अगले छे महीनों दौरान तीन उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि प्रक्षेपण के लिए तैयार उपग्रहों के नाम, " दोस्ती" " पयाम और " नाहीद-1" हैं
उन्होंने बताया कि इन तीनों उपग्रहों को बनाने का काम तेज़ी से जारी है और ईरान की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था की प्राथमिकता दूर संचार ढांचे को मज़बूत करना है।
ईरान विश्व के उन 9 देशों में शामिल हैं जिनके पास अंतरिक्ष विज्ञान के पूरे चक्र की तकनीक है।