ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहा है कि देश में किसी तरह की कोई ऐसी समस्या नहीं है, जिसका कोई समाधान नहीं हो।
बुधवार की रात ईरान के राष्ट्रपति, संसद सभापति और न्यायपालिका प्रमुख के साथ मुलाक़ात में वरिष्ठ नेता ने कहा, देश की मौजूदा आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए और लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए असाधारण प्रयासों की ज़रूरत है।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता का कहना था कि बैंकिंग, रोज़गार, मंहगाई और लिक्विडिटी जैसी आर्थिक समस्याओं के लिए गंभीर एवं महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जाने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा, देश की वर्तमान परिस्थितियों के कारण, विद्वानों को अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास है और वे अपने अनुभवों को अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं।
अमरीकी एकपक्षीय प्रतिबंधों एवं आंतरिक आर्थिक समस्याओं का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा, इन दोनों समस्याओं के समाधान के लिए तार्किक क़दम उठाए जाने चाहिएं, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान निकले और दुश्मन को निराशा हाथ लगे।