जीत सत्य की होती है और ईरानी राष्ट्र पाबंदियों व साज़िशों के ख़िलाफ़ कामयाब होगाः आयतुल्लाह इमामी काशानी

Rate this item
(0 votes)
जीत सत्य की होती है और ईरानी राष्ट्र पाबंदियों व साज़िशों के ख़िलाफ़ कामयाब होगाः आयतुल्लाह इमामी काशानी

जुमे के इमाम ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र हर प्रकार की पाबंदियों व साज़िशों के ख़िलाफ़ विजयी होगा।

तेहरान के अस्थायी जुमे के इमाम आयतुल्लाह मोहम्मद इमामी काशानी ने नमाज़ के विशेष भाषण में कहा कि ईरानी राष्ट्र विश्व साम्राज्य व इस्लाम के दुश्मनों की ओर से लगने वाली सभी पाबंदियों व साज़िशों के ख़िलाफ़ कामयाब होगा।

उन्होंने शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के विशेष भाषण में इस बात का उल्लेख करते हुए कि इस्लामी देशों में मुश्किलों को हल करने का अपार सामर्थ्य मौजूद है, कहा कि आगामी सफलता ईरानी राष्ट्र की है, महान ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ दुश्मन के सपने कभी पूरे नहीं होंगे और वह ईरान पर वर्चस्व जमाने की अपनी इच्छा क़ब्र में लेकर जाएंगे।

आयतुल्लाह मोहम्मद इमामी काशानी ने ईरान में असंतोष व आर्थिक समस्या पैदा करने के लिए अमरीका की साज़िश की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमरीका का लक्ष्य राष्ट्र और इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था के बीच अविश्वास पैदा करना है, लेकिन ईरानी राष्ट्र इन साज़िशों के ख़िलाफ़ समझदारी से डटा हुआ है जिससे दुश्मन नाकाम होकर रहेगा।

 

 

Read 1436 times