फ़िलिस्तीनी शरणर्थियों की सहायता के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी यूनएनआरडब्ल्यूए ने कहा है कि ग़ज़ा में बच्चों की अधिकतर मौतें खाने पीने की चीज़ों और मेडिकल सेवाओं के अभाव की वजह से हो रही हैं।
एजेंसी ने एक्स अकाउंट पर अपनी एक पोस्ट में लिखा कि दुनिया की आंखों के सामने ग़ज़ा के बच्चे धीरे धीरे मरते जा रहे हैं।
यह बयान तब आया है कि जब उत्तरी ग़ज़ा पट्टी के कमाल अदवान अस्पताल में डीहाइड्रेशन और मालन्युट्रेशन से 15 बच्चों की मौत हो गई।
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ़ अलक़िदरा ने इसी अस्पताल में छह अन्य बच्चीं की नाज़ुक हालत पर गहरी चिंता जताई है।
संयुक्त राष्ट्र संध की तरफ़ से यह चेतावनी भी दी जा चुकी है कि अगर मानवीय सहायता ग़ज़ा पट्टी में नहीं पहुंची तो त्रासदी और भी भयानक रूप लेती जाएगी।