देश में आम चुनाव के बीच एक बार फिर इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत देश के 12 एयरपोर्ट्स और 20 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुट गई।
अस्पताल में भर्ती मरीजों व तीमारदारों में किसी तरह की अफरा-तफरी या घबराहट होने की संभावना को देखते हुए जांच सदस्यों ने बम की धमकी की बात बताए बगैर मॉक ड्रिल बताते हुए अस्पतालों में जांच की। इस दौरान अस्पतालों में अंदर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। घंटों की मशक्कत के बाद भी जांच दलों को अस्पतालों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़़ाने की धमकी के 10 दिन बाद आइजीआइ सहित देशभर के 12 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी के 20 से अधिक अस्पतालों व उत्तर-रेलवे के सीपीआरओ की बिल्डिंग को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्तों को अस्पतालों की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।