यमन ने 100 से अधिक युद्ध बंदियों को मानवीय आधार पर रिहा किया

Rate this item
(0 votes)
यमन ने 100 से अधिक युद्ध बंदियों को मानवीय आधार पर रिहा किया

यमन सरकार और अतिक्रमणकारी गठबंधन के खिलाफ यमन की स्वाधीनता की जंग लड़ रहे अंसारुल्लाह जनांदोलन ने रविवार को देश में लंबे समय से चल रहे संघर्ष में बंधक बनाए गए 113 लोगों को मुक्त कर दिया है।

 यमन के युद्धरत पक्षों की तरफ से पिछले साल अप्रैल में देश में बड़े आदान-प्रदान में 800 से अधिक कैदियों को मुक्त करने के एक साल से अधिक समय बाद यह एकतरफा रिहाई हुई। रेड क्रॉस ने कहा, अंसारुल्लाह के समर्थन वाली यमन सरकार ने राजधानी सनआ में रविवार सुबह 113 कैदियों की रिहाई पर मोहर लगाते हुए उन आज़ाद कर दिया। रिहा किए गए बंदियों से रेड क्रॉस के सदस्यों ने मुलाकात की थी और यमन की राजधानी में हिरासत में रहते हुए उनकी मदद भी की थी। संगठन के प्रमुख डैफनी मारेट ने कहा, इससे आगे चलकर अन्य बंदियों की रिहाई का मार्ग भी निकलेगा।

 

 

Read 73 times