फिलिस्तीन में नस्लीय सफाया कर रहे हैं मानवाधिकारों के दावेदार : सेनेगल

Rate this item
(0 votes)
फिलिस्तीन में नस्लीय सफाया कर रहे हैं मानवाधिकारों के दावेदार : सेनेगल

सेनेगल के प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन में जारी क़त्ले आम पर चिंता जताते हुए कहा कि खुद को बड़ा लोकतंत्र और मानवाधिकारों का रक्षक बताने वाले ही आज फिलिस्तीन में जारी क़त्ले आम और नस्लीय सफाये में लगे हुए हैं।

सेनेगल के प्रधानमंत्री उस्मान सोन्को ने फ़िलिस्तीनी शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन और दुआ के एक कार्यक्रम में कहा कि जो लोग अपने आप को दुनिया की बड़ी डेमोक्रेसी के रूप में याद करते हैं और जो लोग मानवाधिकारों की रक्षा का दावा करते हैं आज वही फ़िलिस्तीनी लोगों के नस्ली सफ़ाये में सबसे बड़े अपराधी हैं।

सेनगल के प्रधानमंत्री उस्मान सोन्को ने इस देश के राष्ट्रपति से मांग की है कि उनका देश भी उस शिकायत में दक्षिण अफ्रीका के साथ हो जाये जो उसने राष्ट्रसंघ में की है।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीक़ा ने जायोनी सरकार के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज करते हुए ज़ायोनी सरकार पर गज्जा पट्टी में नस्लीय सफाया करने का आरोप लगाया है।

 

 

Read 54 times