लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन और देश के प्रभावी राजनैतिक दल हिज़्बुल्लाह के चीफ सय्यद हसन नसरुल्लाह ने यूरोपीय द्वीप देश साइप्रस को साफ़ सन्देश देते हुए कहा कि अगर लेबनान इस्राईल युद्ध के बीच उसने अपने अड्डे इस्राईल को दिए तो हम उस पर भी जवाबी कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि साइप्रस यूरोपीय संघ का सदस्य है और लेबनान की सीमा से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। ज़ायोनी शासन और हिज़्बुल्लाह के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ज़ायोनी सेना के मुताबिक उसने लेबनान में बड़े ऑपरेशन शुरू करने के लिए प्लान तैयार कर लिया और इसको ज़ायोनी प्रशासन की ओर से मंजूरी भी मिल गई है।
हसन नसरुल्लाह ने अपने बयान में कहा, “साइप्रस ने अगर अपने हवाई अड्डे और सैन्य ठिकानों को ज़ायोनी बलों के लिए खोला, तो वह भी इस युद्ध का हिस्सा होगा। हम साइप्रस पर भी हमला करेंगे।” हिज़बुल्लाह चीफ का यह बयान अवैध राष्ट्र की चेतावनी के ठीक एक दिन बाद आया है। इस बयान के बाद क्षेत्र में जंग फैलने के आसार बढ़ गए हैं।