ईरान-अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर बनेगी दीवार? क्या है तेहरान का प्लान

Rate this item
(0 votes)
ईरान-अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर बनेगी दीवार? क्या है तेहरान का प्लान

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद से ही उसके पडोसी देश अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं। पाकिस्‍तान लगातार टीटीपी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है वहीं ताजिकिस्‍तान और चीन को भी आतंकी खतरे का डर सता रहा है।

अब अफगानिस्‍तान के एक और महत्‍वपूर्ण पड़ोसी देश ईरान ने कहा है कि वह अफगान सीमा पर 300 किमी लंबी दीवार बनाने जा रहा है। यह दीवार 4 मीटर ऊंची होगी ताकि घुसपैठ को रोका जा सके और सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। इस प्रॉजेक्‍ट को ईरानी सेना और आईआरजीसी के इंजीनियर और कंस्‍ट्रक्‍शन वर्कर मिलकर करेंगे।

ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरानी सेना के ग्राउंड फोर्सेस इंजीनियरिंग ग्रुप के कमांडर ने गुरुवार को ऐलान किया कि ईरान की पश्चिमोत्‍तर सीमा को बंद किया जाएगा। ब्रिगेडियर जनरल अहमद अकबरी ने तय-आबाद के गवर्नर से बातचीत में कहा कि खुरासाने रज़वी प्रांत और अफगानिस्‍तान के बीच 300 किमी लंबी सीमा को बंद करने के लिए तकनीकी अभियान चलाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस दिशा में कई चरणों में महत्‍वपूर्ण प्रगति हुई है।

 

Read 76 times