ईरान अंतरिक्ष में राकेट भेजने को तैयार

Rate this item
(0 votes)

रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल अहमद वहीदी ने कहा है कि प्रभात दशक में पहले अंतरिक्ष केन्द्र का उद्घाटन होगा और पहला राकेट अंतरिक्ष में भेजा जाएगा जिसमें जीव मौजूद होंगे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रभात दशक के दौरान अंतरिक्ष केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा जिसका नाम वेद्यशाला हज़रत इमाम सादिक़ अलैहिस्सलाम रखा गया है। उन्होंने कहा कि जीवित जानवरों को लेकर जाने वाला राकेट अंतरिक्ष में भेजा जाएगा और राकेट प्रक्षेपण केन्द्र का भी उद्घाटन किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह परियोजना रक्षामंत्रालय के कार्यक्रमों में शामिल है जिसका निर्धारित समय पर क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभात दशक में नये युद्धक विमानों की भी प्रदर्शनी की जाएगी जिसका निर्माण ईरानी विशेषज्ञों ने किया है।

Read 1398 times