ईरान-पाक गैस पाइप लाईन पर प्रगति हुई है

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खर ने कहा है कि ईरान-पाक गैस पाइप लाईन योजना की वार्ता में बहुत अधिक प्रगति हुई है।

उन्होंने सेनेट में प्रश्न काल के दौरान कहा कि पाकिस्तान को अपने भाग की 781 किलोमीटर पाइप लाईन बिछाने के लिए एक अरब पचास करोड़ डालर की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि देश को वर्तमान समय मं ऊर्जा की गंभीर समस्याओं का सामना है। पाक विदेशमंत्री ने कहा कि वित्तीय समस्याओं को दूर करने के लिए ईरान से वार्ता में प्रगति हुई है। ज्ञात रहे कि इस योजना के पूरा होने से प्रतिदिन दो करोड़ साठ लाख घनमीटर गैस ईरान से पाकिस्तान सप्लाई की जाएगी। इस योजना में ईरान ने अपने भाग का काम पहले ही पूरा कर लिया है।

Read 1359 times