ईरान में क़ाहिर-313 नामक युद्धक विमान का अनावरण

Rate this item
(0 votes)

इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता प्रभावत के तीसरे दिन ईरानी विशेषज्ञों के हाथों तैयार स्थानीय लड़ाकू विमान क़ाहिर-313 का अनावरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति अहमदी नेजाद, रक्षा मंत्री वहीदी और सशस्त्र सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपति अहमदी नेजाद ने इस नए युद्धक विमान के अनावरण समारोह में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की रक्षा प्रगति किसी भी देश पर आक्रमण के लिए नहीं बल्कि प्रतिरक्षा के लिए हैं। उन्होंने कहा कि क़ाहिर-313 की डिज़ाइनिंग और निर्माण, ईरानी राष्ट्र के आत्मविश्वास, जागरूकता और विकास की ओर अग्रसर रहने का चिन्ह है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उस राष्ट्र ने प्राप्त की है जो कई हज़ार वर्षों के इतिहास और संस्कृति व सभ्यता का स्वामी है। इस समारोह में रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अहमद वहीदी ने भी कहा कि क़ाहिर-313 युद्धक विमान को रडार नहीं पकड़ सकते और यह अत्याधुनिक विमान है। उन्होंने कहा कि ईरान पूरी दुनिया में अपने हितों की रक्षा कर रहा है। जनरल वहीदी ने कहा कि क़ाहिर युद्धक विमान आक्रमण की भरपूर क्षमता रखता है ईरान के रक्षा विशेषज्ञों के योग्यता, क्षमता और साहस का मुंह बोलता प्रमाण है। ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह ईरानी वैज्ञानिकों ने एक जैविक कैप्सूल के साथ पीशगाम नामक रॉकेट अंतरिक्ष में भेजा था और घोषणा की गई है कि अगले ग्रीष्मकाल में ज़फ़र नामक उपग्रह धरती की कक्षा में भेजा जाएगा। इस प्रकार ईरान ने यह दर्शा दिया है कि शत्रुओं विशेष कर साम्राज्यवादी शक्तियों के प्रतिबंधों और षड्यंत्रों के बावजूद वह विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करता जा रहा है। ईरान की युवा पीढ़ी, शत्रुओं के कुप्रचारों के विपरीत अपने देश से बहुत अधिक प्रेम करती है तथा देश को प्रगति एवं विकास की चोटियों तक पहुंचाने के लिए अथक मेहनत कर रही है।

Read 1454 times