ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन योजना शीघ्र होगी आरंभ

Rate this item
(0 votes)

ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन योजना शीघ्र होगी आरंभतेहरान में पाकिस्तान के राजदूत ख़ालिद अज़ीज़ बाबर ने कहा है कि निकट भविष्य में ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन का काम आरंभ होगा।

उन्होंने तेहरान में कश्मीर दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में कहा कि एक ईरानी कंपनी के माध्यम से ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन का काम शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा और दिसंबर वर्ष 2015 में यह परियोजना पूरी हो जाएगी। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्रीमंडल ने ईरान से पाकिस्तान गैस स्थानांतरित करने वाली पाइप लाइन परियोजना के समझौते के अंतिम स्वीकृति दे दी थी। परियोजना के लिए ईरान, पाकिस्तान को दो चरणों में 50 करोड़ डॉलर का ऋण भी देगा। ज्ञात रहे कि इस योजना के पूरा होने से प्रतिदिन दो करोड़ साठ लाख घनमीटर गैस ईरान से पाकिस्तान सप्लाई की जाएगी। इस योजना में ईरान ने अपने भाग का काम पहले ही पूरा कर लिया है।

Read 1484 times