ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले, दर्जनों फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले, दर्जनों फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल

ज़ायोनी शासन ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर हमला किया है जिसमें कई फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल हो गए।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस्राईली सैनिकों ने 154वें दिन भी ग़ज़्ज़ा, ख़ासकर ऱफ़ह और खान यूनिस पर हमले जारी रखे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रफ़ह पर हुए हमले में अबू सलीमा फ़ैमिली के घरों को निशाना बनाया गया है।

ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने पूर्वी रफ़ह के ज़लाटा क्षेत्र पर भी बमबारी की है।

पश्चिमी रफ़ह के अल-अज़बा क्षेत्र में एक आवासीय घर पर भी बमबारी की गई है जिसके परिणामस्वरूप दो लोग शहीद हो गए।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि ज़ायोनी शासन ने उत्तरी ग़ज़्ज़ा पट्टी के जेबालिया और बैते लाहिया इलाकों पर भी बमबारी की है। इन इलाकों में आवासीय घरों पर बमबारी की खबरें हैं जिनमें नौ फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।

Read 147 times