ग़ज़्ज़ा को तबाह करके इस्राईल बना रहा है हज़ारों नये घर

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा को तबाह करके इस्राईल बना रहा है हज़ारों नये घर

मध्यपूर्व के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत ने पश्चिमी जॉर्डन में ज़ायोनियों के लिए 3,400 से अधिक घर बनाने की ज़ायोनी योजना की निंदा की है।

टोर विंसलैंड ने एक बयान में कहा है कि पश्चिमी जॉर्डन में नए घर बनाने का ज़ायोनी शासन का निर्णय निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि ज़ायोनी बस्तियों के विस्तार के कारण पश्चिमी जॉर्डन में झड़पें हो रही हैं जिससे ज़ायोनी अतिग्रहण और एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राज्य का गठन और फ़िलिस्तीनियों को अपना भविष्य तय करने का अधिकार कमज़ोर हो रहा है।

विंसलैंड ने कहा कि वे इस बात पर ज़ोर देते हैं कि ज़ायोनी बस्तियों का निर्माण अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार बिल्कुल अवैध है और ज़ायोनी अधिकारियों से ज़ायोनी बस्तियों के निर्माण को रोकने और उकसावे से बचने का आह्वान करते हैं।

ज़ायोनी सूत्रों ने घोषणा की है कि इस्राईल ने पश्चिमी जॉर्डन में 3,500 नए घर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। ये अवैध घर मालिया अदोमिम, अफ्रात और केदार में बनाए जाने का एलान किया गया है।

Read 96 times