ग़ज़्ज़ा जनसंहार में भारतीय हथियारों का सहर ले रहा है इस्राईल

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा जनसंहार में भारतीय हथियारों का सहर ले रहा है इस्राईल

ग़ज़्ज़ा में 8 महीने से लगातार क़त्ले आम में लगी ज़ायोनी सेना को अमेरिका से भरपूर सैन्य सहायता मिल रही है। वहीँ भारत की ओर से भी हथियार आपूर्ति की खबरों के बीच इस्राईल को भारतीय गोला बारूद की खबरों पर भारत में भारी वबाल हुआ था। अब ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है जिस से एक बार फिर हंगामा मचना तय है।

अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना ने हाल ही में ग़ज़्ज़ा में संयुक्‍त राष्‍ट्र की ओर से संचालित स्‍कूल पर मिसाइल हमले किए थे। अब दावा किया जा रहा है कि इस हमले में ज़ायोनी सेना ने भारत में बनी मिसाइल का इस्‍तेमाल किया था। इस मिसाइल का एक वीडियो वायरल हो गया है।

फिलिस्तीन की कुद्स न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल का अवशेष मिला है और उस पर 'मेड इन इंडिया' लिखा हुआ है। इससे सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ज़ायोनी सेना ने यह हमला 6 जून को किया था। इससे पहले भारत के अवैध राष्ट्र इस्राईल को विस्‍फोटक भेजने पर भी बवाल मचा था।

Read 83 times