ज़ायोनी सेना की दरिंदगी चरम पर, खान यूनुस में 170 की मौत

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी सेना की दरिंदगी चरम पर, खान यूनुस में 170 की मौत

ज़ायोनी सेना ने खान यूनुस में दरिंदगी की सभी सीमाएं लांघते हुए कम से कम 170 फिलिस्तीनी नागरिकों की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा के खान यूनुस शहर पर हमला किया, इस हमले में 170 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। शनिवार को हमलावर सेना ने शहर के लोगों को खान यूनुस छोड़ने के आदेश दिए थे, जिसके बाद यूएन ने जानकारी दी कि अब तक 1 लाख 80 हजार लोग शहर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने बताया, खान यूनुस क्षेत्र में ज़ायोनी सेना का ऑपरेशन शुरू होने के बाद से लगभग 170 लोग शहीद हो गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। साथ ह प्रवक्ता ने बताया कि हजारों लोग ज़ायोनी ऑपरेशन के चलते खान यूनुस शहर को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।

Read 78 times