प्राइवेट सेक्टर की उपलब्धियों और क्षमताओं की प्रदर्शनी में आयतुल्लाह ख़ामेनेईः

Rate this item
(0 votes)
प्राइवेट सेक्टर की उपलब्धियों और क्षमताओं की प्रदर्शनी में आयतुल्लाह ख़ामेनेईः

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने तेहरान में मंगलवार को "तरक़्क़ी के ध्वजवाहक" के नाम से आयोजित नुमाइश का क़रीब ढाई घंटे मुआयना किया।

इस नुमाइश में ईरान के निजी सेक्टर ने जिन क्षेत्रों की उपलब्धियों और क्षमताओं को पेश किया गया वे इस प्रकार हैं: "संचार और इन्फ़ार्मेशन टेक्नॉलोजी, सैटेलाइट के उपकरण, एआई, एयरक्राफ़्ट मेंटिनेंस, खदान उद्योग, जियोलोजी, तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल उद्योग, स्पात और अलमूनियम उद्योग में उपयोगी उपकरण और मशीनें, घरेलू ज़रूरत के सामान, मरीन इंडस्ट्रीज़, क़ालीन उद्योग, जल व बिजली उद्योग, टेक्सटाइल उद्योग, मेडिकल, अस्पताल और फ़ार्मेसी में उपयोगी उपकरण और औज़ार, कृषि और पशुपालन उद्योग, हस्तकला और पर्यटन उद्योग।

"इस मुआयने के दौरान कंपनियों ने प्राइवेट सेक्टर की राह में मौजूद मुश्किलों और रुकावटों पर आधारित अपनी चिंताएं इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से बयान कीं। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस नुमाइश में मौजूद मंत्रियों पर बल दिया कि सरकार और अधिकारी ऐसा काम करें कि निजी सेक्टर की शिकायतें दूर हों क्योंकि मुल्क की तरक़्क़ी निजी सेक्टर को अवसर देने और मुल्क को आगे ले जाने का एक ही रास्ता प्राइवेट सेक्टर की क्षमताओं से फ़ायदा उठाने में है।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इसी तरह बिजली उद्योग में उत्पादन और खपत में मौजूद असंतुलन के दूर होने के बारे में ऊर्जा मंत्री की ओर से स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद, जल और विद्युत उद्योग क्षेत्र के बारे में कहाः "ये बातें अच्छी और सही हैं लेकिन इसे व्यवहारिक होना चाहिए क्योंकि असंतुलन और उसके हल का विषय, हालिया बरसों में लगातार उठता रहा है लेकिन अभी भी मद्देनज़र बिंदु और मौजूदा स्थिति के बीच बहुत फ़ासला है।"

याद रहे कि प्राइवेट सेक्टर की इस नुमाइश के क्रम में कल बुधवार 22 जनवरी 2025 को मुल्क के निजी सेक्टर के कुछ उद्योगपति और सरगर्म लोग, तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात करेंगे। इस मुलाक़ात के दौरान आर्थिक क्षेत्र में सरगर्म प्राइवेट सेक्टर के कुछ लोग अपने विचार और नज़रिए पेश करेंगे।

 

 

 

Read 27 times