फिलिस्तीन कैदी: परिवार वालों से मिलते ही आंसू छलक पड़े

Rate this item
(0 votes)
फिलिस्तीन कैदी: परिवार वालों से मिलते ही आंसू छलक पड़े

सोमवार को फिलिस्तीन कैदी जब इजरायल की कैद से आजाद हुए तो अपने परिजनों से मिलते ही उनकी आंखों से बेतहाशा आंसू निकलने लगे

एक रिपोर्ट के अनुसार ,सोमवार को इजरायल की कैद से आजाद हुए फिलिस्तीनी कैदियों के अपने परिवारों से मिलने के दौरान बेहद भावुक और मार्मिक दृश्य देखने को मिले जैसे ही रिहा हुए कैदियों ने अपने प्रियजनों को देखा उनकी आंखों से बेतहाशा आंसू बहने लगे।

रिहाई के बाद कैदियों ने अपने माता-पिता, पत्नियों, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों को गले लगाया कुछ बच्चे, जो अपने पिता की कैद के दौरान पैदा हुए थे पहली बार उनसे मिल रहे थे। इस मिलन ने उन वर्षों के जख्मों को याद दिलाया, जो उन्होंने अपने परिवार से दूर रहकर काटे थे। परिजनों ने गले लगकर और आंसुओं के साथ अपने प्रियजनों का स्वागत किया।

फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई को फिलिस्तीनी जनता के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है ये कैदी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष और विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए थे इनकी रिहाई को फिलिस्तीनी स्वतंत्रता संघर्ष का हिस्सा माना जा रहा है।

रिहाई के बाद फिलिस्तीन के विभिन्न शहरों में जश्न मनाया गया लोग सड़कों पर उतर आए, परंपरागत नृत्य किया और खुशी में नारे लगाए। कैदियों के परिवारों ने अपने घरों में विशेष दावतों और कार्यक्रमों का आयोजन किया।

Read 28 times