पाकिस्तान में ड्रोन आक्रमणों में सात लोग मारे गये

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीर अली के विभिन्न क्षेत्रों में हुए दो ड्रोन आक्रमणों में सात लोग मारे गये हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ड्रोन आक्रमण मीर अली के विभिन्न क्षेत्रों में किए गये। पहला आक्रमण हैदर ख़ैल में एक घर पर किया गया जहां तीन मीज़ाइल फ़ायर किए गये जिससे घर में आग लग गयी और चार लोग मारे गये जबकि ख़सू ख़ैल के एक गांव पर हुए आक्रमण में तीन लोग मारे गये। आक्रमण के बाद भी काफ़ी देर तक अमरीकी जासूसी विमानों की उड़ानें जारी रहीं जिससे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया और लोगों को सहायता कार्यवाहियों में समस्याओं का सामना करना पड़ा। याद रहे पाकिस्तान में अमरीका के ड्रोन आक्रमणों का व्यापक स्तर पर विरोध होता है। पाकिस्तान सरकार बल देती है कि ड्रोन हमलों से लाभ कम और हानि अधिक होती है। इसमें आम नागरिकों की मौत से अमरीका के विरुद्ध घृणा में वृद्धि होती है किन्तु अमरीकी प्रशासन अंतरराष्ट्रीय मानकों एवं क़ानूनों की अवहेलना करते हुए मानवता के विरुद्ध अपनी हिंसात्मक नीति जारी रखे हुए है।

Read 1306 times