तेहरान के इमामे जुमा ने जुमे की नमाज़ के ख़ुतबों में कहा है कि बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी के रूप में मान्यता देना, अमरीका के पतन का कारण बनेगा।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी घोषित किए जाने की ओर संकेत करते हुए तेहरान के इमामे जुमा आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हदी किरमानी ने कहा, ट्रम्प का पतन हो रहा है और यहां तक कि अमरीकी राष्ट्रपति के इस फ़ैसले की आलोचना ख़ुद अमरीका के घटक देश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय ने अमरीका के इस फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया है।
आयतुल्लाह किरमानी का कहना था कि अमरीका के पूर्व अधिकारियों ने मध्यपूर्ण में 7 ट्रिलियन डॉलर ख़र्च किए हैं, अमरीका ने यह राशि इस्लाम, मानवता, ईरान और आज़ादी चाहने वालों लोगों को नुक़सान पहुंचाने के लिए ख़र्च की थी, लेकिन वह पूर्ण रूप से असफल रहा है।