वर्ष 2017 में इंतेफ़ाज़ा आंदोलन के दौरान 98 फ़िलिस्तीनी शहीद

Rate this item
(1 Vote)
वर्ष 2017 में इंतेफ़ाज़ा आंदोलन के दौरान 98 फ़िलिस्तीनी शहीद

अक्तूबर वर्ष 2015 से आरंभ होने वाले क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा वर्ष 2017 में भी पूरी शक्ति के साथ जारी रहा और इस वर्ष 98 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जबकि दसियों हज़ार घायल हुए और इस प्रकार से क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा के शहीदों की संख्या 366 हो गयी।

फ़िलिस्तीनी इन्फ़ारमेशन सेन्टर की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में फ़िलिस्तीनियों ने ज़ायोनी शासन के विरुद्ध चार सौ चार कार्यवाहियां की जिसके दौरान 22 ज़ायोनी सैनिक और ज़ायोनी बस्ती के निवासी मारे गये जबकि 397 ज़ायोनी घायल हुए।

फ़िलिस्तीनी बंदियों के शोध केन्द्र ने बताया है कि वर्ष 2017 में ज़ायोनी सैनिकों ने 6 हज़ार 5 सौ फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है जबकि इन गिरफ़्तार लोगों में 1600 बच्चे और 170 महिलाएं और लड़कियां हैं।

फ़िलिस्तीनी बंदियों के शोध केन्द्र के प्रमुख रियाज़ अशक़र ने कहा कि वर्ष 2016 में इस्राईली सैनिकों ने एक हज़ार छह सौ फ़िलिस्तीनी बच्चों को गिरफ़्तार किया था जबकि इन बंदियों में से बड़ी संख्या दस साल से कम आयु के बच्चों की थी।

उनका कहना था कि फ़िलिस्तीन के नौ सांसद,1400 स्वतंत्र होने वाले बंदी और 185 बीमार फ़िलिस्तीनी, इस्राईली जेलों में हैं।

 

Read 1285 times