यमन सेना ने लाल सागर में 2 जहाज़ों को निशाना बनाया

Rate this item
(0 votes)
यमन सेना ने लाल सागर में 2 जहाज़ों को निशाना बनाया

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने फिलिस्तीन के समर्थन में चलाए जा रहे यमन सेना के अभियान के बारे में बात करते हुए कहा कि यमन सेना ने शुक्रवार को लाल सागर में दुश्मन के 2 जहाजों को निशाना बनाया।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि मक़बूज़ा फिलिस्तीन के बंदरगाहों की तरफ न जाने के हमारे प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले अलग अलग कंपनियों के जहाज़ों पर हमारे सैन्य बलों ने कई ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ हमला किया।

ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ के बयान के अनुसार, उल्लिखित दो जहाजों के नाम (Elbella) और (GENOA) हैं, जिन पर यमनी बलों ने ज़ायोनी शासन के खिलाफ सैन्य अभियान के विस्तार के तहत हमला किया गया है।

याह्या सरीअ ने एक बार फिर यमन के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक फिलिस्तीन के खिलाफ साम्राज्यवाद और ज़ायोनी बलों के हमले और अत्याचार जारी रहते हैं यमन फिलिस्तीन के खिलाफ दुश्मन के हितों को निशाना बनाता रहेगा।

Read 45 times