इमरान खान का ऐलान, शक्ति केंद्र के अलावा किसी से नहीं होगी बात

Rate this item
(0 votes)
इमरान खान का ऐलान, शक्ति केंद्र के अलावा किसी से नहीं होगी बात

पाकिस्तान केपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम असल शक्ति केंद्र के अलावा किसी कठपुतली से बात करने के इच्छुक नहीं है।

अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के बाद अदियाला जेल में पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह केवल उन्हीं लोगों से बात करेंगे, जिनके पास असल में शक्ति है। खान ने आगे कहा कि सरकार के पास शक्ति नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, खान का निशाना पाकिस्तानी सेना पर था, जिसे वहां सबसे ताकतवर कहा जाता है।

खान ने कहा कि देश में राजनीतिक प्रतिशोध चल रहा है। मैं अपने वकीलों की मौजूदगी में ही सिफर मामले में एफआईए को जवाब दूंगा। उन्होंने पाकिस्तान की खस्ता हालत पर खेद जताते हुए कहा कि देश का आर्थिक पतन हो रहा है। स्थिरता के बिना देश में कोई निवेश संभव नहीं है। आगामी बजट से महंगाई और कर्ज बढ़ेगा।

Read 48 times