इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में इस साल भी होगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

Rate this item
(0 votes)
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में इस साल भी होगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

हरिद्वार: उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के मंगलौर में अतीत की भांति इस साल भी इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके साथियों की शहादत की याद में समाज सेवा और सामाजिक न्याय के संदेश के साथ द मैसेज ऑफ़ कर्बला ट्रस्ट के तत्वाधान में हुसैनी यूथ्स की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

इमाम हुसैन के नाम पर जरूरतमंदो की मदद और रोगियों की सहायता के मकसद से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

 

बता दें कि द मैसेज ऑफ़ कर्बला ट्रस्ट की जानिब से 10 मोहर्रम को दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर सबीले इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का आयोजन भी किया जाता है जिसमे राहगीरों को बोतलबंद पानी के साथ कर्बला और इमाम हुसैन से संबंधित ब्रोशर आदि भी दिए जाते हैं।

 

 

 

Read 64 times