हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना वलीयुल हसन रिज़वी एक अत्यंत साधारण, विनम्र और मेहमान नवाज़ आलिम-ए-दीन थे वे आलिम, शायर, अदीब, ख़तीब, मुफक्किर-ए-इस्लाम और मुफस्सिर-ए-क़ुरआन भी थे इतनी सारी खूबियां एक ही शख्सियत में जमा थीं।
एक रिपोर्ट के अनुसार , मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के इमामे जुमआ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद अबुल क़ासिम रिज़वी ने बुज़ुर्ग आलिम-ए-दीन हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना वलीयुल हसन रिज़वी की रहलत पर गहरे रंज और ग़म का इज़हार करते हुए ताज़ियती पैग़ाम जारी किया है।
शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन
हाय, एक बार फिर यतीम हो गया वह शख्सियत जो बाप जैसी मोहब्बत और शफ़क़त दिया करती थी आज हमसे जुदा हो गई। हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना वली हसन रिज़वी एक अत्यंत साधारण, विनम्र और मेहमाननवाज़ आलिम-ए-दीन थे वे आलिम, शायर, अदीब, ख़तीब, मुफक्किर-ए-इस्लाम और मुफस्सिर-ए-क़ुरआन भी थे।
इतनी सारी खूबियां एक ही शख्सियत में जमा थीं। मरहूम से मेरे कई रिश्ते थे, मगर सबसे बड़ा रिश्ता सरपरस्ती का था। वे हमेशा दुआएं दिया करते थे आज हम उनके लिए दुआ-ए-मग़फ़िरत करते हैं।यह एक अत्यंत अफ़सोसनाक हादसा है।
क़ौम व मिल्लत का बड़ा नुक़सान है। हम बारगाह-ए-इलाही में दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूम के दरजात बुलंद फरमाए और अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता करे। आमीन