رضوی

رضوی

ख़ुरासान रिज़वी के संस्कृति, सामाजिक मामलों और तीर्थयात्रा के उप निदेशक ने तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि का उल्लेख किया और कहा: पैगंबर (स) की रेहलत और इमाम मुज्तबा (अ) की शहादत के अवसर पर, संख्या तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, अब तक मशहद पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है।

खुरासान रिज़वी के संस्कृति, सामाजिक मामलों और तीर्थयात्रा के उप निदेशक ने तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि का उल्लेख किया और कहा: शहादत के अवसर पर तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है, अब तक की संख्या मशहद पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 2.6 मिलियन से अधिक हो गई है।

हुज्जतुल-इस्लाम गुनाबादी नेजाद ने मशहद में एक पत्रकार को साक्षात्कार देते हुए कहा: नवीनतम जानकारी के अनुसार, पिछले दिन अकेले 443,122 लोगों ने मशहद में प्रवेश किया।

उन्होंने कहा: नवीनतम जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 2 मिलियन 696 हजार 184 लोगों ने पवित्र मस्जिद में प्रवेश किया है और यह संख्या आज से पैगंबर (स) की रेहलत और इमाम मुजतबा की शहादत की रात तक पर्याप्त बढ़ सकता है

 

अरबईन उस मुसलमान की आत्मा का अंश है जो मज़लूम इंसानों की मुक्ति के लिए संघर्ष करता है और साथ ही वह अल्लाह की ओर वापसी का इच्छुक है।

एक रूसी पत्रकार ने कहा है कि अरबईन उस मुसलमान की आत्मा का अंश है जो मज़लूम इंसानों की मुक्ति के लिए संघर्ष करता है और साथ ही वह अल्लाह की ओर वापसी का इच्छुक है।

एक रूसी पत्रकार अरबईन में भाग लेने के लिए इराक़ गया था वह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के लाखों श्रद्धालुओं की भव्य उपस्थिति को देखकर कहता है कि अरबईन एक धार्मिक कार्यक्रम व समारोह है और उसमें भाग लेने वाले दो करोड़ से अधिक लोग फ़िलिस्तीनी जनता व लोगों के लिए न्याय के इच्छुक हैं और दुनिया को इस मामले की अनदेखी नहीं करनी चाहिये।

रूसी पत्रकार अब्बास जुमा ने, जो कर्बला में मौजूद हैं, रविवार को एक साक्षात्कार में कहा कि अरबईन मुसलमानों की ज़िन्दगी की सबसे महत्वपूर्ण घटना है, अरबईन शिया मुसलमानों के तीसरे इमाम के पावन लहू को याद करने और उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करने का दिन और ज़ुल्म व अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष का प्रतीक है।

उन्होंने इराक़ में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर उनके श्रद्धालुओं के मध्य अपनी उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि इमाम हुसैन अलै. के श्रद्धालुओं का संदेश स्पष्ट है, वे चाहते हैं कि जिन लोगों ने क़ुर्बानी दी है उन्हें भुलाया न जाये और अपने इमाम की भांति प्रतिरोध व संघर्ष के मार्ग को जारी रखें।

अरबईन, मुसलमानों की एकता व समरसता की भूमि प्रशस्त करता है

यह रूसी पत्रकार आगे कहता हैः अरबईन में शामिल होकर न केवल शिया बल्कि समस्त मुसलमान एक राष्ट्र व समुदाय बन सकते हैं और कर्बला तक जाने वाले रास्ते के दौरान कुछ श्रद्धालुओं के हाथों में फ़िलिस्तीन के झंडे को भी देखा जा सकता है।

उसने कहा कि ईरान, इराक़, यमन, सीरिया, लेबनान और दूसरे देशों द्वारा फ़िलिस्तीन का समर्थन इस बात का सूचक है कि सच्चा और वास्तविक़ ईमान हमेशा कामयाब व विजयी है और हर लड़ाई व विवाद की पहचान अस्थाई है परंतु अरबईन का अर्थ और उसकी पहचान बहुत गहरी और विस्तृत है।

रूसी पत्रकार अब्बास जुमा आगे कहते हैं कि अरबईन हर उस मुसलमान की आत्मा का अंश है जो दूसरे मज़लूम इंसानों की मुक्ति व उद्धार के लिए कोशिश करता है और साथ ही वह अल्लाह की ओर वापसी का इच्छुक भी है।

पश्चिम कभी भी अरबईन को नहीं समझ सकता

इस्लाम धर्म ग्रहण कर चुका रूसी पत्रकार कहता है कि पश्चिम कभी भी अरबईन को नहीं समझ सकता और जब हम अपने अमेरिकी और यूरोपीय सहयोगियों से कहते हैं कि कर्बला के रास्ते में हम और सभी लोग फ्री में खाते और पीते हैं और फ़्री में उपचार भी होता है तो वे विश्वास नहीं करते हैं।

वह कहता है कि पश्चिम में लोग हमेशा डर की हालत में रहते हैं क्योंकि वे इस बात को भूल गये हैं कि आत्मा हमेशा- हमेशा रहने वाली चीज़ है और उन्होंने स्वयं को भौतिक चीज़ों से घेर लिया है और पूरी ताक़त के साथ उन्हें पकड़ लिया है क्योंकि उनके पास कुछ और नहीं है।

मकान, गाड़ी, बैंक- बैलेंस और दूसरी चीज़ें उनके पास हैं केवल यह दिखाने के लिए कि हम हैं और हमारे पास ये चीज़ें हैं। इस आधार पर वे हमें नहीं समझ सकते। इस प्रकार कि हम किसी और दुनिया के इंसान हैं।

 

 

एक संपूर्ण और बेहतरीन मॉडल की पहचान और उसे अपना मॉडल बनाना हर बामक़सद ज़िन्दगी जीने वाले आदमी की पैदाइशी ज़रूरत है। इसलिये कि इसका ज़िन्दगी के हर मैदान में, हर छोटे बड़े नैतिक मामले में, तरक़्क़ी के हर मोड़ पर और समाज की राजनीतिक, क़ानूनी और कल्चरल समस्याओं पर बहुत ज़्यादा असर पड़ता है। अल्लाह तआला ने बहुत सारे पैग़म्बर भेजे ताकि आध्यात्मिक तरक़्क़ी और इंसानी कमाल चाहने वाले लोग उनकी ज़िन्दगी को देख और पढ़ कर सौ

आख़री नबी हज़रत मुहम्मद स. का संक्षिप्त जीवन परिचय।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: एक संपूर्ण और बेहतरीन मॉडल की पहचान और उसे अपना मॉडल बनाना हर बामक़सद ज़िन्दगी जीने वाले आदमी की पैदाइशी ज़रूरत है। इसलिये कि इसका ज़िन्दगी के हर मैदान में, हर छोटे बड़े नैतिक मामले में, तरक़्क़ी के हर मोड़ पर और समाज की राजनीतिक, क़ानूनी और कल्चरल समस्याओं पर बहुत ज़्यादा असर पड़ता है। अल्लाह तआला ने बहुत सारे पैग़म्बर भेजे ताकि आध्यात्मिक तरक़्क़ी और इंसानी कमाल चाहने वाले लोग उनकी ज़िन्दगी को देख और पढ़ कर सौभाग्य, तरक़्क़ी और कमाल का रास्ता तय करें। पैग़म्बरो में सर्वश्रेष्ठ और सबसे महान आख़री नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स.अ हैं जिनकी ज़िन्दगी और कैरेक्टर को अल्लाह नें क़यामत तक के इन्सानों के लिये मॉडल बनाया है। आप स.अ. पर ईमान लाने वाले आपके साथी आपका हर काम नज़दीक से देखते और बहुत ज़्यादा प्रभावित होते थे, उसके बाद उनके कैरेक्टर और हावभाव में ऐसा बदलाव आता था कि न पूछिये! आपके सबसे क़रीबी सहाबी जिनको पाला पोसा भी आप ही ने था, हज़रत अली इब्ने अबी तालिब अ. थे जो हर समय आपके साथ रहते और हर चीज़ आपसे सीखते थे। जिसे मौला अली अ. नें नहजुल बलाग़ा के एक ख़ुतबे में भी बयान किया है। इसमें कोई शक नहीं कि रसूले ख़ुदा स. का कैरेक्टर इन्सानों के लिये कल भी एक बेहतरीन मॉडल था, आज भी है और कल भी रहेगा।

आज की दुनिया नें बहुत तरक़्क़ी कर ली है और हर तरह से पहले के मुक़ाबले में पूरी तरह बदल चुकी है लेकिन नैतिकता, अख़्लाक़ और आध्यात्मिकता में रसूलुल्लाह स.अ. की शिक्षाओं की मोहताज है। इसी मक़सद से हमनें यह छोटा सा आर्टिकिल तैयार किया है इसे पढ़ने वालों के सामने पेश कर रहे हैं।

  1. शुभ जन्म के समय की घटनाएं

अहलेबैत अ. के मानने वालों यानी इसना अशरी शियों के अनुसार ख़ातेमुल अम्बिया हज़रत मुहम्मद इब्ने अब्दुल्लाह स.अ. 17 रबीउल अव्वल सन् एक आमुल फ़ील को मक्के में पैदा हुए थे। उसी साल हबशा के राजा अबरहा नें हाथियों की फ़ौज लेकर मक्के में ख़ानए काबा पर हमला किया था। हुज़ूर स.अ. के जन्म से पहले ही आपके पिता का निधन हो चुका था। जब 6 साल के थे प्यारी मां आमेना बिन्ते वहब भी दुनिया से गुज़र गईं। बचपन में ही यतीम हो गए और उसके बाद आपके दादा अब्दुल मुत्तलिब अ. और चचा अबू तालिब अ. नें आपको पालने की ज़िम्मेदारी संभाली। चालीस साल की उम्र और उसके बाद तक ऐसी ऐसी अजीब घटनाएं घटती रहीं जिन्हें पढ़ और सुन कर हर मुस्लिम और ग़ैर मुस्लिम आश्चर्य चकित रह जाता है। फ़ारस का आतिश कदा बुझ गया, ज़लज़ला आया और बुत अपनी जगह से उखड़ गए, शैतान रोया.. यह सारी चीज़ें बता रही थीं कि कोई बड़ी घटना हुई है और एक नेक और बेमिसाल बच्चा यानी हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स. दुनिया में आए हैं जो अत्याचार, कुफ़्र और गुमराही से भरी दुनिया को तौहीद, ख़ुदा परस्ती, तक़वा, सदाचार और इंसानी कमाल का रास्ता दिखाएंगे।

  1. सीरिया का ऐतिहासिक सफ़र और ईसाई पादरियों की भविष्यवाणी

हुज़ूर स. नें दो बार सीरिया का ऐतिहासिक सफ़र किया है; एक बार 12 साल की आयु में और एक बार पच्चीस साल की उम्र में। पहले सफ़र मं राहिब बहीरा नें हज़रत अबूतालिब अ. को होशियार किया था कि यहूदियों की तरफ़ से आप स. से बुरा बर्ताव किया जाएगा। दूसरे सफ़र में राहिब नस्तूरा नें ख़दीजा बिन्ते ख़ुवैलद के ग़ुलाम मीसरा को हुज़ूर स. के शानदार भविष्य की ख़ुशख़बरी सुनाई थी। इस सफ़र में आपने ख़दीजा स. के व्यापार को बहुत ज़्यादा फ़ायदा पहुंचाया और मीसरा नें भी उन्हें आपकी स. ईमानदारी के बारे में बताया। जब आप 20 साल के थे तो आपनें हलफ़ुल फ़ुज़ूल नामक एक समझौते में हिस्सा लिया। इसी दौरान आप स. मुहम्मद अमीन के नाम से ने जाने लगे। आपका कैरेक्टर मक्के के उस दौर के जाहिल समाज में लोगों के लिये बहुत ही अजीब था।

  1. ख़दीजा स. से शादी

25 साल की उम्र में आपनें ख़दीजा बिन्ते ख़ुवैलद से शादी की। वह एक सती साध्वी, पाक दामन, मुत्तक़ी व सदाचार और अल्लाह से डरने वाली औरत और उनके पास बहुत ज़्यादा धन दौलत थी। हज़रत ख़दीजा अ. ने अपनी दौलत का पूरा अधिकार रसूलुल्लाह स. को दिया। हज़रत ख़दीजा अ. का व्यक्तित्व, आपकी इस्लाम और रसूलल्लाह स. की सेवा और दूसरी ख़ूबियों के हवाले से अलग से चर्चा करने की ज़रूरत है।

  1. अली इब्ने अबी तालिब अ. का पालन पोषण

13 रजब सन् तीस आमुल फ़ील को एक मोवअहिद (अल्लाह को एक मानने वाला) बाप (हज़रत अबूतालिब अ.) और नेक मां (हज़रत फ़ातिमा बिन्ते असद अ.) के यहां एक बच्चा पैदा हुआ जिसका जन्म काबे के अन्दर हुआ था। वह बच्चा छ: साल की उम्र में सही प्रशिक्षण के मक़सद से रसूलल्लाह स. और जनाबे ख़दीजा स. के घर चला आया। इमाम अली अ. नहजुल बलाग़ा के एक ख़ुतबे में बयान करते हैं कि आपका रसूलुल्लाह स. से कितना नज़दीकी सम्बंध था और किस तरह आपनें रसूलुल्लाह स. से शिक्षा पाई और आध्यात्मिक अनुकम्पाएं हासिल कीं

रविवार, 01 सितम्बर 2024 18:34

हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम

हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम का जन्म रमज़ान मास की पन्द्रहवी (15) तारीख को सन् तीन (3) हिजरी में मदीना नामक शहर में हुआ था। जलालुद्दीन नामक इतिहासकार अपनी किताब तारीख़ुल खुलफ़ा में लिखता है कि आपकी मुखाकृति हज़रत पैगम्बर से बहुत अधिक मिलती थी।

पालन पोषण

हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम का पालन पोषन आपके माता पिता व आपके नाना हज़रत पैगम्बर (स0) की देख रेख में हुआ। तथा इन तीनो महान् व्यक्तियों ने मिल कर हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम में मानवता के समस्त गुणों को विकसित किया।

हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम की इमामत का समय

शिया सम्प्रदाय की विचारधारा के अनुसार इमाम जन्म से ही इमाम होता है। परन्तु वह अपने से पहले वाले इमाम के स्वर्गवास के बाद ही इमामत के पद को ग्रहन करता है। अतः हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम ने भी अपने पिता हज़रत इमाम अली की शहादत के बाद इमामत पद को सँभाला।

जब आपने इमामत के पवित्र पद को ग्रहन किया तो चारो और अराजकता फैली हुई थी। व इसका कारण आपके पिता की आकस्मिक शहादत थी। अतः माविया ने जो कि शाम नामक प्रान्त का गवर्नर था इस स्थिति से लाभ उठाकर विद्रोह कर दिया।

इमाम हसन अलैहिस्सलाम के सहयोगियों ने आप के साथ विश्वासघात किया उन्होने धन ,दौलत ,पद व सुविधाओं के लालच में माविया से साँठ गाँठ करली। इस स्थिति में इमाम हसन अलैहिस्सलाम के सम्मुखदो मार्ग थे एक तो यह कि शत्रु के साथ युद्ध करते हुए अपनी सेना के साथ शहीद होजाये। या दूसरे यह कि वह अपने सच्चे मित्रों व सेना को क़त्ल होने से बचालें व शत्रु से संधि करले । इस अवस्था में इमाम ने अपनी स्थित का सही अंकन किया सरदारों के विश्वासघात व सेन्य शक्ति के अभाव में माविया से संधि करना ही उचित समझा।

संधि की शर्तें

1-माविया को इस शर्त पर सत्ता हस्तान्त्रित की जाती है कि वह अल्लाह की किताब (कुरऑन) पैगम्बर व उनके नेक उत्तराधिकारियों की शैली के अनुसार कार्य करेगा।

2-माविया के बाद सत्ता इमाम हसन अलैहिस्सलाम की ओर हस्तान्त्रित होगी व इमाम हसन अलैहिस्सलाम के न होने की अवस्था में सत्ता इमाम हुसैन को सौंपी जायेगी। माविया को यह अधिकार नहीं है कि वह अपने बाद किसी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करे।

3-नमाज़े जुमा में इमाम अली पर होने वाला सब (अप शब्द कहना) समाप्त किया जाये। तथा हज़रत अली को अच्छाई के साथ याद किया जाये।

4-कूफ़े के धन कोष में मौजूद धन राशी पर माविया का कोई अधिकार न होगा। तथा वह प्रति वर्ष बीस लाख दिरहम इमाम हसन अलैहिस्सलाम को भेजेगा। व शासकीय अता (धन प्रदानता) में बनी हाशिम को बनी उमैया पर वरीयता देगा। जमल व सिफ़्फ़ीन के युद्धो में भाग लेने वाले हज़रत इमाम अली के सैनिको के बच्चों के मध्य दस लाख दिरहमों का विभाजन किया जाये तथा यह धन रीशी इरान के दाराबगर्द नामक प्रदेश की आय से जुटाई जाये।

5-अल्लाह की पृथ्वी पर मानवता को सुरक्षा प्रदान की जाये चाहे वह शाम में रहते हों या यमन मे हिजाज़ में रहते हों या इराक़ में काले हों या गोरे। माविया को चाहिए कि वह किसी भी व्यक्ति को उस के भूत काल के व्यवहार के कारण सज़ा न दे।इराक़ वासियों से शत्रुता पूर्ण व्यवहार न करे। हज़रत अली के समस्त सहयोगियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये। इमाम हसन अलैहिस्सलाम ,इमाम हुसैन व पैगम्बर के परिवार के किसी भी सदस्य की प्रकट या परोक्ष रूप से बुराई न कीजाये।

हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम के संधि प्रस्ताव ने माविया के चेहरे पर पड़ी नक़ाब को उलट दिया तथा लोगों को उसके असली चेहरे से परिचित कराया कि माविया का वास्तविक चरित्र क्या है।

इमाम हसन (अ) के दान देने और क्षमा करने की कहानी।

एक दिन इमाम हसन (अ) घोड़े पर सवार कहीं जा रहे थे कि शाम अर्थात मौजूदा सीरिया का रहने वाला एक इंसान रास्ते में मिला। उस आदमी ने इमाम हसन को बुरा भला कहा और गाली देना शुरू कर दिया। इमाम हसन (अ) चुपचाप उसकी बातें सुनते रहे ,जब वह अपना ग़ुस्सा उतार चुका तो इमाम हसन (अ) ने उसे मुसकुरा कर सलाम किया और कहने लगेः

ऐ शेख़ ,मेरे विचार में तुम यहां अपरिचित हो और तुमको धोखा हो रहा है ,अगर भूखे हो तो तुम्हें खाना खिलाऊं ,अगर कपड़े चाहिये तो कपड़े पहना दूं ,अगर ग़रीब हो तो तुम्हरी ज़रूरत पूरी कर दूं ,अगर घर से निकाले हुये हो तो तुमको पनाह दे दूं और अगर कोई और ज़रूरत हो तो उसे पूरा करूं। अगर तुम मेरे घर आओ और जाने तक मेरे घर में ही रहो तो तुम्हारे लिये अच्छा होगा क्योंकि मेरे पास एक बड़ा घर है तथा मेहमानदारी का सामान भी मौजूद है।

सीरिया के उस नागरिक ने जब यह व्यवहार देखा तो पछताने और रोने लगा और इमाम को संबोधित करके कहने लगाः मैं गवाही देता हूं कि आप ज़मीन पर अल्लाह के प्रतिनिधि हैं तथा अल्लाह अच्छी तरह जानता है कि अपना प्रतिनिधित्व किसे प्रदान करे। आप से मिलने से पहले आपके पिता और आप मेरी निगाह में लोगों के सबसे बड़े दुश्मन थे और अब मेरे लिये सबसे से अच्छे हैं।

यह आदमी मदीने में इमाम हसन का मेहमान बना और पैग़म्बरे इस्लाम स.अ. एवं उनके अहलेबैत का श्रद्धालु बन गया। इमाम हसन (अ) की सहनशीलता व सब्र इतना मशहूर था कि “हिल्मुल- हसन ” अर्थात हसन की सहनशीलता सब की ज़बानों पर रहता था।

इबादत

पैग़म्बरे इस्लाम के नाती और हज़रत अली के बेटे इमाम हसन भी अपने नाना और पिता की तरह अल्लाह की इबादत के प्रति बहुत ज़्यादा पाबंद एवं सावधान थे। अल्लाह की महानता का इतना आभास करते थे कि नमाज़ के समय चेहरा पीला पड़ जाता और जिस्म कांपने लगता था ,हर समय उनकी ज़बान पर अल्लाह का ज़िक्र व गुणगान ही रहता था।

इमाम हसन गरीबो के साथ

इतिहास में आया है कि किसी भी ग़रीब व फ़क़ीर को उन्होने अपने पास से बिना उसकी समस्या का समाधान किये जाने नहीं दिया। किसी ने सवाल किया कि आप किसी मांगने वाले को कभी ख़ाली हाथ क्यों नहीं लौटाते। तो उन्होने जवाब दिया “ मैं ख़ुद अल्लाह के दरवाज़े का भिखारी हूं ,और उससे आस लगाये रहता हूं ,इसलिये मुझे शर्म आती है कि ख़ुद मांगने वाला होते हुये दूसरे मांगने वाले को ख़ाली हाथ भेज दूं। अल्लाह ने मेरी आदत डाली है कि लोगों पर ध्यान दूं और अल्लाह की अनुकंपायें उन्हें प्रदान करूं।

हज़रत इमामे हसन (अ.स.) के कथन

१. जो शख़्स (मनुष्य) हराम ज़राये से दौलत (धन) जमा करता है ख़ुदावन्दे आलम उसे फ़क़ीरी और बेकसी में मुबतला करता है।

२. दो चीज़ो से बेहतर कोई शैय (चीज़) नहीं एक अल्लाह पर ईमान और दूसरे ख़िदमते ख़ल्क (परोपकार)।

३. ख़ामोश सदक़ा (गुप्त दान) ख़ुदावन्दे आलम के ग़ज़ब (प्रकोप) को ख़त्म कर देता है।

४. हमेशा नेक लोगों की सोहबत (संगत) इख़्तेयार (ग्रहण) करो ताकि अगर कोई कारे नेक (अच्छा कार्य) करो तो तुम्हारी सताएश (प्रशंसा) करें और अगर कोई ग़लती हो जाये तो मुतावज्जेह (ध्यान दियालें) करें।

५. जिसने ग़लत तरीक़े से माल जमा किया वह माल ग़लत जगहों पर और नागहानि-ए-हवादिस (अचानक घटित होने) में सर्फ़ होता है।

६. हर शख़्स की क़ीमत उसके इल्म के बराबर है।

७. तक़वा (सँयम ,ईश्वर से भय) से बेहतर लिबास ,क़नाअत (आत्मसंतोष) से बेहतर माल ,मेहरबानी व रहम से बेहतर एहसान मुझे न मिला।

८. बुरी आदतें जाहिलों की मुआशेरत (कुसंग) में और नेक ख़साएल (अच्छी आदतें) अक़्लमन्दों (बुध्दिमानों) की सोहबत (संगत) से मिलते हैं।

९. अपने दिल को वाएज़ व नसीहत (अच्छे उपदेश) से ज़िन्दा रखो।

१०. गुनाहगारों (पापियों) को नाउम्मीद (निराश) मत करो (क्योंकि) कितने गुनाहगार ऐसे गुज़रे जिनकी आक़ेबत ब-ख़ैर हुई।

११. सबसे बेचारा वह शख़्स है जो अपने लिये दोस्त (मित्र) न बना पाये।

१२. जो शख़्स दुनिया की बेऐतबारी को जानते हुए उस पर ग़ुरूर (घमण्ड) करे बड़ा नादान है।

१३. ख़ुश अख़लाक़ (सुशील) बनो ताकि क़यामत (महाप्रलय) के दिन तुम पर नर्मी की जाए।

१४. गुनाहों (पापों) से बचो क्योंकि गुनाह इन्सान को नेकियों से महरूम कर देता है।

१५. हमेशा नेक बात कहो ताकि नेकि से याद किये जाओ।

१६. अल्लाह की ख़ुशनूदी माँ बाप की ख़ुशनूदी के साथ है और अल्लाह का ग़ज़ब उनके ग़ज़ब के साथ है।

१७. अल्लाह की किताब पढ़ा करो और अल्लाह की नाराज़गी और ग़ज़ब से ख़बरदार रहो।

१८. बुख़्ल (कंजूसी) और ईमान एक साथ किसी के दिल में जमा नहीं हो सकता।

१९. किसी इन्सान को दूसरे पर तरजीह (प्राथमिकता) नहीं दी जा सकती मगर दीन या किसी नेक काम की वजह से।

२०. मैने किसी सितमगर को सितम रसीदा के मानिन्द नहीं देखा मगर हासिद (ईर्ष्यालु) को।

२१. अपने इल्म (ज्ञान) को दूसरों तक पहुँचाओ और दूसरों के इल्म (ज्ञान) को ख़ुद हासिल करो।

२२. अपने भाईयें से फ़ी सबीलिल्लाह (केवल ईशवर के लिए) भाई चारा रखो।

२३. नेकियों और अच्छाइयों का अन्जाम उसके आग़ाज़ (प्रारम्भ) से बेहतर है।

२४. अच्छाई से लज़्ज़त बख़्श कोई और मसर्रत नहीं।

२५. अक़्लमन्द (बुध्दिमान) वह है जो लोगों से ख़ुश अख़लाक़ी (सुशीलता) से पेश आती हो।

२६. जिसका हाफ़ेज़ा (याद्दाश्त) क़वी (ताक़तवर) न हो और अपना दर्स (पाठ) पूरे तौर से याद न कर पाता हो उसे चाहिये के वह उस्ताद के बयान करदा मतालिब (मतलब का बहु) पर ग़ौर करे और अपने पास महफ़ूज़ (सुरक्षित) करे ताकि वक़्ते ज़रूरत काम आये।

२७. जितना मिले उसपर ख़ुश रहना इन्सान को पाकदामनी तक ले जाता है।

२८. नुक़सान उठाने वाला वह शख़्स है जो ओमूरे दुनिया (सांसारिक कार्य) में इस तरह मश्ग़ूल रहे के आख़ेरत (आख़रत) के ओमूर रह जायें।

२९. धोका और मक्र (छल) ख़ासतौर से उस शख़्स के साथ जिसने तुमको अमीन (सच्चा) समझा कुफ़्र है।

३०. गुनाह क़ुबूलियते दुआ में मानेअ और बदख़ुल्क़ी शर व फ़साद का बायस (कारण) है।

३१. तेज़ चलने से मोमिन का वेक़ार (आत्मसम्मान) कम होता है और बाज़ार में चलते हुए खाना पस्ती (नीचता) की अलामत है।

३२. जब कोई तुम्हारा ख़ैर अन्देश (शुभचिन्तक) अक़्लमन्द तुमको कुछ बताये तो उसे क़ुबूल करो और उसकी ख़िलाफ़ वर्ज़ी (विरोध) से बचो क्योंकि उसमें हलाक़त है।

३३. नादानों की बातों की बेहतरीन जवाब ख़ामोशी है।

३४. हासिद (ईर्ष्यालु) को लज़्ज़त ,बख़ील (कंजूस) को आराम और फ़ासिक़ (ईशवरीय आदेशों का मन से विरोध) को एहतेराम (आदर) तमाम लोगों से कम मिलता है।

३५. बेहतरीन किरदार गुर्सना (भूखे) को खाना खिलाना और बेहतरीन काम जाएज़ काम में मशग़ूल (लिप्त) रहना।

३६. जब तुम बुरे काम से परेशान हो और नेक कामों से ख़ुशहाल तो समझ लो के तुम मोमिन हो।

३७. बेहतर यह है के तुम अपने दुश्मन पर ग़लबा (विजय) हासिल (प्राप्त) करने से पहले अपने नफ़्स पर क़ाबू पा लो।

३८. बख़ील (कंजूस) इन्सान अपने अज़ीज़ों (रिश्तेदारों) में ख़ार रहता है।

३९. गुनाहों (पापों) से बचो क्योंकि गुनाह (पाप) इन्सान के हस्नात (अच्छाइयों) को भी तबाह (बर्बाद) कर देता है।

४०. जिसके पास अज़्म (द्रढ़ता) व इरादा है वह दूसरों लोगों के मुक़ाबले में अपने ऊपर मुसल्लत (हावी) है।

माविया से सुलह के बाद जबकि इमाम हसन (अ.स.) ने हुकुमत को छोड़ दिया था लेकिन फिर भी माविया का आपके वूजुदे मुबारक को बरदाश्त करना बहुत सख्त था और वैसे भी सिर्फ इमाम हसन (अ.स) ही वो शख्सियत थे कि जो माविया को अपनी मनमानी करने और यज़ीद को अपना जानशीन बनाने और खिलाफत को विरासती करने मे सबसे बड़े मुखालिफ थे और उस दौर मे सिर्फ इमाम हसन (अ.स.) ही वो सलाहियत रखते थे कि जो उम्मत की रहबरी और हिदायत के लिऐ जरूरी थी ।

और सुलह के बाद से ही हमेशा उसकी कोशीश रही कि किसी भी तरह से इमाम हसन (अ.स.) को जल्दी से जल्दी मौत के दामन मे पहुंचा दे लिहाजा पोशीदा तौर पर उसने इस काम के लिऐ मदीने की मस्जिद मे भी कई दफा इमाम हसन (अ.स.) पर हमले कराऐ लेकिन जब इन हमलो का कोई नतीजा नही निकला तो माविया ने इमाम हसन (अ.स) की ज़ौजा जोदा बिन्ते अशअस के ज़रीए आपको ज़हर दिलाकर शहीद करा दिया।

इमाम हसन अलैहिस्सलाम की शहादत सन् 50 हिजरी मे सफ़र मास की 28 तरीख को हुई।

समाधि

जब इमाम हसन (अ.स.) की शहादत का वक्त करीब आया तो आपने अपने भाई इमाम हुसैन (अ.स.) को अपने करीब बुलाया और उन हज़रत से इरशाद फरमायाः ये तीसरी मरतबा है कि मुझे ज़हर दिया गया है लेकिन इस से पहले जहर असर नही कर पाया था औऱ क्यों कि इस बार असर कर गया है तो मै मर जाऊंगा और जब मै मर जाऊं तो मुझे मेरे नाना रसूले खुदा (स.अ.व.व) के पहलु मे दफ्न कर देना क्योंकि कोई भी मुझसे ज्यादा वहाँ दफ्न होने का हक़दार नही है लेकिन अगर मेरे उस जगह दफ्न होने की मुखालिफत हो तो इस हाल मे ख़ून का एक क़तरा भी न बहने देना।

और जब इमाम शहीद हो गऐ और उनके जिस्मे अतहर को रसूले खुदा (स.अ.व.व) के रोज़ाऐ मुबारक मे दफ्न करने के लिऐ ले जाया जाने लगा तो मरवान बिन हकम और सईद बिन आस आपके वहा दफ्न होने की मुखालिफत करने लगे और उनके साथ-साथ आयशा भी मुखालिफत करने लगी और कहने लगी कि मै हसन के यही दफ्न होने की बिल्कुल इजाज़त नही दूंगी क्यो कि ये मेरा घर है।

इस पर आयशा के भतीजे कासिम बिन मौहम्मद बिन अबुबकर ने कहा कि क्या दोबारा जमल जैसा फितना खड़ा करना चाहती हो ?

जिस वक्त इमाम के वहा दफ्न की मुखालिफत की जा रही थी तो वो लोग कि जो इमाम की मैय्यत मे शिरकत के लिऐ आऐ हुऐ थे चाहते थे कि मरवानीयो के साथ जंग करे और इस काम के लिऐ इमाम हुसैन (अ.स.) से इजाज़त मांगने लगे लेकिन इमाम हुसैन (अ.स.) ने इमाम हसन की वसीयत को याद दिलाया और इमाम हसन (अ.स.) को जन्नतुल बकी मे दफ्न कर दिया।

 ।। अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदिंव वा आले मुहम्मद।।

आयतुल्लाह नूरी हमदानी ने कहा: आज के इतिहास में हौज़ा इल्मिया को अपने मुख्य मिशन, यानी ज्ञान, अभ्यास और नैतिकता को नहीं भूलना चाहिए।

हज़रत आयतुल्लाह नूरी हमदानी ने हमदान प्रांत के विद्वानों के साथ एक बैठक के दौरान कहा: हमदान प्रांत हमेशा विद्वानों और अनगिनत शहीदों की भूमि रही है और इसका एक प्राचीन इतिहास है सभ्यता है, इस आधार पर हमें आज इन विशेषताओं को संरक्षित करना चाहिए।

समाज में मदरसों की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा: आज के इतिहास में, हौज़ा इलमिया को अपने मूल मिशन, यानी ज्ञान, अभ्यास और नैतिकता को नहीं भूलना चाहिए और लोगों की सेवा की उपेक्षा न करते हुए इस्लामी राजनीति का पालन करना चाहिए और समय का पाबंद होना चाहिए।

उन्होंने एकता के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा : आज के समाज को एकता की पहले से कहीं अधिक जरूरत है. इमाम रहल हज़रत इमाम ख़ुमैनी (र) ने कहा कि "जीत का रहस्य एकता है", यह मुद्दा घरेलू और विदेशी नीति दोनों में प्रभावी है।

हज़रत आयतुल्लाह नूरी हमदानी ने ईरान देश के मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए और नई सरकार की शुरुआत पर चर्चा करते हुए कहा: इसमें कोई संदेह नहीं है कि सभी शुभचिंतकों को इस नई सरकार का समर्थन करना चाहिए और मैंने बार-बार कहा है कि सरकार नहीं बनेगी। कम आंका गया, और यही आज महामहिम की नीति है, इसलिए अधिकारियों को उनके समर्थन के लिए आभारी होना चाहिए।

एक अमेरिकी संचार माध्यम ने ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम को लेकर ज़ायोनी सरकार के प्रधानमंत्री और युद्धमंत्री के बीच भीषण लोकझोंक की सूचना दी है।

ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम को लेकर ज़ायोनी सरकार के सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक हुई।

पार्सटुडे ने अमेरिकी मिडिया Axios के हवाले से बताया है कि इस बैठक में ज़ायोनी सरकार के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने सलाहुद्दीन अर्थात फ़िलाडेल्फ़िया में इस्राईली सैनिकों के बने रहने पर आधारित अपनी योजना पेश की परंतु इस्राईल के युद्धमंत्री योव गैलेंट ने उन पर हमला किया और नेतनयाहू पर आरोप लगाया कि वह अपने दृष्टिकोणों को इस्राईली सैनिकों पर थोप रहे हैं।

इस्राईल के युद्धमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल को जल्द से जल्द युद्धविराम के प्रयास में रहना चाहिये और इस युद्धविराम को केवल बंदियों के आदान- प्रदान तक सीमित नहीं होना चाहिये क्योंकि युद्धविराम तेलअवीव के लिए महत्वपूर्ण है।

अरबीन वॉक, एतेकाफ़, विश्वविद्यालयों में नमाज़े जमाअत और रमज़ान समारोहों में युवाओं की बड़ी भागीदारी माअनवी और रूहानी क्षेत्र में प्रगति का संकेत है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता हज़रत आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई ने छात्रों और विद्वानों के साथ आयोजित एक बैठक में अपनी बातचीत के एक हिस्से में लोगों की आध्यात्मिक प्रगति पर ज़ोर दिया और कहा: अरबईन वॉक, एतेकाफ़ विश्वविद्यालयों में नमाज़े जमाअत और रमज़ान समारोहों में युवाओं की बड़ी भागीदारी माअनवी और रूहानी क्षेत्र में प्रगति का संकेत है।

हमें इन सकारात्मक बिंदुओं और विकासों को क्यों नजरअंदाज करना चाहिए और सर्वोत्तम संभव तरीके से उनका वर्णन क्यों नहीं करना चाहिए!?

ये तथ्य सामने आने चाहिए और उनका विश्लेषण प्रस्तुत किया जाना चाहिए।  खासकर उन प्रचारकों द्वारा जिनके पास बड़े दर्शक वर्ग हैं।

ईरानी सेना के एअर डिफ़ेन्स कमांडर ने कहा है कि हमने अपनी ज़रूरत की समस्त चीज़ों का निर्माण और उसकी डिज़ाइनिंग ख़ुद की है और राडार पर न आने वाले दुश्मन के विमानों को कोसों दूर से भी पता लगा लेता है।

ब्रिगेडियर जनरल अलीरज़ा सबाही फ़र्द ने कहा कि ईरान की एअर डिफ़ेन्स सेना ने विश्व साम्राज्य की वायु चुनौतियों के दृष्टिगत अपनी डिफ़ेन्स शक्ति में वृद्धि की है और दूसरी चुनौतियों से निश्चेत नहीं है।

अमीर सबाही फ़र्द ने कहा कि ईरान की एअर डिफ़ेन्स सेना डिज़ाइनिंग, कंट्रोल करने वाले संसाधनों का निर्माण, राडारों, इलक्ट्रानिक और साइबर जंग के संसाधनों के उत्पादन में आत्म निर्भर हो चुकी है और अपनी ज़रूरत व आवश्यकता की चीज़ों की डिज़ाइनिंग और उनका निर्माण ख़ुद करती है।

इसी प्रकार ईरानी सेना के एअर डिफ़ेन्स कमांडर ने बल देकर कहा कि यह सेना मिसाइल और राडार सहित अपनी आवश्यकताओं की आपूर्ति में किसी भी देश की जानकारी पर निर्भर नहीं है और आधुनिकतम हाइब्रिड सिस्टम के निर्माण में आत्मनिर्भर हो चुका है।

मानवाधिकार संगठनों ने 2002 में अवैध लड़ाके कानून के तहत फिलिस्तीन में हजारों कैदियों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया। उन्होंने इज़रायली जेलों में बच्चों और महिलाओं सहित गाजा के कैदियों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी की कमी की समस्या पर भी प्रकाश डाला। गाजा युद्ध के दौरान कई फिलिस्तीनियों का जबरन अपहरण कर लिया गया है।

फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों की मांग है कि फ़िलिस्तीनी नागरिकों के लापता होने के लिए इज़राइल को ज़िम्मेदार ठहराया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इजरायली न्यायिक प्रणाली गाजा से फिलिस्तीनी कैदियों के जबरन गायब होने के अपराध को रोकने के बजाय सुविधा प्रदान करती है। फ़िलिस्तीनी प्रिज़नर सोसाइटी, प्रिज़नर अफेयर्स कमीशन और एडमीर प्रिज़नर सपोर्ट एंड ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ने यह बयान दिया है, जिसे 30 अगस्त को जबरन गायब किए गए पीड़ितों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर फ़िलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वफ़ा द्वारा जारी किया गया था।

 

बयान में कहा गया है कि 2002 में इजरायली नेसेट द्वारा अधिनियमित अवैध लड़ाकू कानून के तहत हजारों कैदियों को रखा जा रहा है। संगठनों के मुताबिक यह कानून कैदियों के संबंध में तय प्रक्रिया का उल्लंघन है। संगठनों ने अपने बयान में इज़रायली जेलों में बच्चों और महिलाओं सहित गाजा के कैदियों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी की कमी का मुद्दा उठाया। फ़िलिस्तीनी संगठनों ने इज़रायली हाई कोर्ट की आलोचना की है और कहा है कि हाई कोर्ट फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ अपराधों को बढ़ावा दे रहा है। गाजा में हिरासत में लिए गए फ़िलिस्तीनियों की पहचान उजागर करने की कई अपीलों के बावजूद, अदालत ने कोई जवाब नहीं दिया।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जबरन गायब करना तब होता है जब व्यक्तियों को किसी राज्य या उसके एजेंटों द्वारा गुप्त रूप से हिरासत में लिया जाता है और उनके ठिकाने को गुप्त रखा जाता है। इस प्रकार कैदी पीड़ित होते हैं और कानूनी सुरक्षा तथा अपने राजनीतिक और कानूनी अधिकारों से वंचित हो जाते हैं। गौरतलब है कि गाजा में इजरायली आक्रामकता पिछले साल अक्टूबर से जारी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल युद्धविराम प्रस्ताव पारित होने के बावजूद इजराइल अपनी जिद से बाज नहीं आ रहा है। 10 महीने से अधिक समय से चल रहे युद्ध के दौरान 40,600 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। इस युद्ध में 94,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं। इज़रायल द्वारा पूर्ण नाकेबंदी से गाजा पट्टी में भोजन, स्वच्छ पानी और बुनियादी दवाओं की गंभीर कमी पैदा हो गई है, जिससे फिलिस्तीनियों को गंभीर मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। याद रहे कि इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में फिलिस्तीनियों के नरसंहार का आरोप लग रहा है।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने सैन्य कर्मियों की कमी की भरपाई के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करने के अपने देश के इरादे की सूचना दी है।

जापान के रक्षामंत्रालय ने जनशक्ति की कमी की भरपाई के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल तथा सैन्य संचालन और सेना की स्थितियों में सुधार करने में निवेश करने की योजना बनाई है।

रॉयटर्स का हवाला देते हुए, जापान के रक्षा मंत्रालय ने यह निर्णय, देश की (सेना) के "आत्मरक्षा बलों" (एसडीएफ) द्वारा सबसे खराब वार्षिक भर्ती के आंकड़ों की सूचना के बाद लिया गया।

एसडीएफ़ ने 31 मार्च को समाप्त होने वाले वर्ष में 10,000 से भी कम कैप्टन, सैनिकों और वायुसैनिकों की भर्ती की, जो भर्ती लक्ष्य से 50 प्रतिशत से भी कम है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा ने, जिन्हें डर है कि चीन, ताइवान पर हावी होने के लिए अपने सैन्य बलों का इस्तेमाल करेगा और इस तरह उनके देश को युद्ध के मैदान में खींच ले जाएगा, मिसाइलों और हथियारों के भंडार की खरीद के लिए 2022 में रक्षा बजट को दोगुना कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने आधुनिक लड़ाकू विमानों की खरीद और एक साइबर रक्षा शाखा के निर्माण की भी घोषणा की थी।

जापान, जो घटती जन्म दर का भी सामना कर रहा है, अपने सैन्य बलों की संख्या को 2 लाख 50 हज़ार तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से जूझ रहा है।

इसी आधार पर जापान का रक्षा मंत्रालय भर्ती में कमी से निपटने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसतकनीक का उपयोग करने की योजना बना रहा है।

अगले साल, रक्षामंत्रालय, सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस निगरानी सिस्टम्ज़ के लिए 18 बिलियन येन विशेष करेगा।

जापानी रक्षा मंत्रालय की योजना ऐसे समय आई है जब इस साल डॉलर के मुकाबले येन की क़ीमत चार दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के इतिहास में सबसे बड़े सैन्य बदलाव की देश की योजना और भी कमज़ोर हो गई है।

वर्तमान समय में, डॉलर के मुकाबले येन की क़ीमतों में कमी की वजह से जापान के लिए हेलीकॉप्टर, पनडुब्बी और टैंक सहित सैन्य उपकरणों के आयात की लागत बहुत ज़्यादा हो गई है जिनमें से अधिकांश अमेरिकी हैं।

जापान सैन्य रूप से अमेरिका पर बहुत अधिक निर्भर है और यह प्रश्न देश के सैन्य विकास के संदर्भ में उठाया जाता है विशेष रूप से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अमेरिका टोक्यो को किस हद तक खुला छोड़ता है?