इराक़ को हानि पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है

Rate this item
(0 votes)

इराक़ में आतंकवादी घटनाओं का क्रम जारी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दक्षिणपूर्वी प्रांत क़ादसिया के नगर दीवानिया में दो कार बम विस्फोट हुए जिनमें पांच लोग हताहत और चालीस घायल हुए। इससे पूर्व बग़दाद में दो कार बम विस्फोट हुए थे जिनमें चौबीस लोग हताहत और 23 घायल हुए थे। इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि देश में चरमपंथी गुट जनता का जनसंहार कर रहे हैं जिन्हें सऊदी अरब और क़तर का समर्थन प्राप्त है। दूसरी ओर इराक़ की मजलिसे इस्लामी पार्टी के प्रमुख अम्मार हकीम ने सचेत किया है कि आतंरिक मतभेदों के जारी रहने से देश में और अधिक समस्याओं में वृद्धि होगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के मध्य पाये जाने वाले मतभेदों की ओर संकेत करते हुए कहा कि कुछ लोग देश में अशांति उत्पन्न करके देश को हानि पहुंचा रहे हैं। उन्होंने राजनैतिक दलों के मध्य वार्ता पर बल दिया है। दूसरी ओर अलइराक़िया अलबैज़ा के महासचिव जमाल बत्तीख़ का कहना है कि तुर्की और क़तर के अधिकारी इराक़ के टुकड़े करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि तुर्की और क़तर देश के टुकड़े करने का प्रयास कर रहे हैं और नूरी मालेकी की सरकार गिराने में उन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ठोस प्रमाण हैं जिनसे पता चलता है कि तुर्की और क़तर इराक़ के पश्चिमी क्षेत्रों में अपने एजेन्टों से सरकार विरोधी प्रदर्शन करवा रहे हैं।

Read 1367 times