भारत ने की अहवाज़ में हुए आतंकवादी हमले की निंदा

Rate this item
(0 votes)
भारत ने की अहवाज़ में हुए आतंकवादी हमले की निंदा

ईरान के दक्षिण पश्चिमी नगर अहवाज़ में हुई आतंकवादी घटना की भारत ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 22 सितंबर को इस्लामी गणतंत्र ईरान के दक्षिण पश्चिमी नगर अहवाज़ में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस घटना में शहीद और घायल होने वाले परिवारों के साथ सहानुभूति जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि हम दिल की गहराईयों से इस्लामी गणतंत्र ईरान के अहवाज़ शहर में होने वाले आतंकवादी हमलों में शहीद होने वाले लोगों के परिवार वालों के साथ संवेदना व्यक्त करते हैं और इस हमले  से हुए घायलों के जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। याद रहे कि  इससे पहले पाकिस्तान, लेबनान, इराक़, सीरिया, रूस, चीन और संयुक्त राष्ट्र संघ सहित दुनिया के कई देशों ने अहवाज़ में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी।

उल्लेखनीय है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश से जुड़े आतंकी गुट अल-अहवाज़िया ने, जिसे ब्रिटेन और सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त है, शनिवार को ईरान के दक्षिणी प्रांत ख़ूज़िस्तान के शहर अहवाज़ में उस समय एक पार्क से आम लोगों पर आतंकी हमला किया जब देश की सशस्त्र सेना परेड कर रही थी।  अहवाज़ नगर में होने वाले इस हमले में 25 लोग शहीद हुए जबकि 60 अन्य घायल हो गए हैं।

 

Read 1118 times