चुनाव में भागीदारी देश की सुरक्षा को सुनिश्चित बनायेगीः राष्ट्रपति

Rate this item
(0 votes)
चुनाव में भागीदारी देश की सुरक्षा को सुनिश्चित बनायेगीः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि चुनाव में लोगों की भागीदारी देश की सुरक्षा को सुनिश्चित बनायेगा और देश की सशस्त्र सेना का मज़बूत पृष्ठपोषक होगा।

आज समूचे ईरान में देश की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी का 12वां और सर्वोच्च नेतृत्व का चयन करने वाली परिषद का छठा मतदान हो रहा है।

राष्ट्रपति ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों से भेंट में सशस्त्र की प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से सशस्त्र सेना की योग्यता, क्षमता और बहादुरी ईरान की शक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा का कारण है उसी तरह विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर चुनावों में लोगों की भागीदारी देश की सुरक्षा का कारण बनेगी।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने मिसाइल, ड्रोन और राडार जैसे सैन्य संसाधनों व उपकरणों के निर्माण में वायु सेना की क्षमता को इस सेना की आत्मनिर्भरता की एक झलक बताया और कहा कि सरकार देश की प्रतिरक्षा ज़रूरतों व संभावनाओं को पूरा करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये

Read 110 times