ग़ज़ा के ख़ैमे पर इस्राईली हमले में 11 फ़िलिस्तीनी शहीद

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़ा के ख़ैमे पर इस्राईली हमले में 11 फ़िलिस्तीनी शहीद

रफ़ह में कल देर रात इस्राईली हमलों में कम से कम 25 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए। इस्राईली सैनिकों ने शरण के लिए लगाए गए ख़ैमों पर भी हमला किया जिसमें 11 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए।

रफ़ह ग़ज़ा पट्टी का एसा शहर है जहां दस लाख से अधिक फ़िलिस्तीनियों ने दूसरे इलाक़ों से जाकर शरण ली है और बहुत से लोग ख़ैमों में रहने पर मजबूर हैं।

ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह हमला एक अस्पताल के क़रीब हुआ जिसमें 50 लोग घायल भी हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस्राईली विमानों ने ख़ैमों पर सीधे बमबारी की जिनके भीतर फ़िलिस्तीनी परिवार मौजूद थे। 

दूसरी ओर ग़ज़ा के इलाक़े ख़ान युनुस में हमास ने झड़पों में तीन इस्राईली सैनिकों को ढेर कर दिया।

इस्राईली मीडिया ने भी 3 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस्राईली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह सैनिक तब मारे गए जब सैनिक एक इमारत का जायज़ा ले रहे थे कि इसी बीच हमास ने इमारत को धमाके सक उड़ा दिया।

Read 105 times