अमरीकी हिपोक्रेसी की इंतेहा

Rate this item
(0 votes)
अमरीकी हिपोक्रेसी की इंतेहा

ग़ज़ा पट्टी में लगातार बेगुनाहों का क़त्ले आम हो रहा है लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइउन का कहना है कि इस्राईल की क़त्ल मशीन को अभी और समय दिया जाना चाहिए।

जो बाइडन ने न्यूयार्कर को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मेरे विचार में इस्राईलियों को अभी और थोड़ा समय दिया जाना चाहिए।

बाइडन ने यह बयान तब दिया है जब ग़ज़ा पट्टी में इस्राईल के हाथों क़त्ल किए गए फ़िलिस्तीनियों की संख्या 30 हज़ार 500 से अधिक हो चुकी है।

बाइडन ने इस्राईल के हाथों फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार का बचाव करते हुए कहा कि ज़ायोनी नेतृत्व पर दबाव है कि हमास की हमले की हर क्षमता को पूरी तरह ख़त्म करे।

उन्होंने कहा कि मेरे विचार में अब ताक़त के इस्तेमाल में कमी आएगी।

जो बाइडन ने यह भी कहा कि हम नहीं चाहते कि कोई भी फ़िलिस्तीनी क़त्ल किया जाए।

फ़िलिस्तीन को लेकर अमरीका की रणनीति का यही दोग़लापन है कि वह एक तरफ़ फ़िलिस्तीनियों के क़त्ले आम पर अपने चिंतित होने की बात करता है लेकिन दूसरी तरफ़ इस्राईल की भरपूर सामरिक मदद कर रहा है कि वह फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ जनसंहार का सिलसिला जारी रख सके।

Read 112 times