वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन के बिना गैस पाइप लाइन परियोजना पूरी नहीं हो सकती थी।

Rate this item
(0 votes)

वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन के बिना गैस पाइप लाइन परियोजना पूरी नहीं हो सकती थी।ईरान और पाकिस्तान के राष्ट्रपति की उपस्थिति में ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन के सोमवार को उद्घाटन के अवसर पर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने इस परियोजना को दोनों देशों और पूरे क्षेत्र के राष्ट्रों के हित में बताया है।

दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना को तेहरान इस्लामाबाद के मध्य आर्थिक सहयोग में अधिक से अधिक विस्तार का कारण बताया है। इस अवसर पर इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर महमूद अहमदी नेजाद ने गैस पाइप लाइन परियोजना को ईरान और पाकिस्तान तथा क्षेत्र के अन्य देशों के मध्य सहयोग में वृद्धि की दिशा में पहला क़दम बताया है। राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद ने कहा कि यदि क्षेत्रीय देश अपना धन और प्रयास, क्षेत्रीय सहयोग की दिशा में लगाएं तो यह क्षेत्र, ज्ञान विज्ञान और औद्योगिक विकास में विदेशियों पर निर्भरता से निकल जाएगा। ईरानी राष्ट्रपति का कहना था कि पश्चिम को ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने भी कहा ईरान की क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनई के मार्गदर्शन और राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद के समर्थन के बिना ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना पूरी नहीं हो सकती थी। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि पाकिस्तान और ईरान की जनता ने परस्पर संबंधों में विस्तार का संकल्प कर लिया है और कोई भी वस्तु इस मार्ग में बाधा नहीं बन सकती, कहा कि ईरानी राष्ट्र ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक इमाम खुमैनी और वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शनों में बड़ी प्रगति की है और आज पूरा विश्व ईरानियों का सम्मान और पाकिस्तान जनता ईरानियों से प्रेम करती है।

Read 1352 times