ग़ज़ा में ज़ायोनी सैनिकों के हाथों 81 फ़िलिस्तीनियों का क़त्लेआम

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़ा में ज़ायोनी सैनिकों के हाथों 81 फ़िलिस्तीनियों का क़त्लेआम

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों के दौरान ग़ज़ा में ज़ायोनी सैनिकों ने 81 फ़िलिस्तीनियों का नरसंहार किया और 116 को ज़ख़्मी कर दिया।

इसके बाद से ग़ज़ा युद्ध में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 31,726 हो गई है, जबकि 73,792 ज़ख़्मी हैं, वहीं 8,000 लापता हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे मलबे के नीचे दबकर मर गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक़, मरने वालों में 70 फ़ीसद बच्चे और महिलाएं हैं।

इसके अलावा, सोमवार को इस्राईली सेना ने तोपों और टैंकों से अल-शिफ़ा अस्पताल पर हमला कर दिया, जहां क़रीब 30,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है।

ज़ायोनी सेना ने यह हमला उस वक़्त किया, जब लोग रोज़ा इफ़्तार करने की तैयारी कर रहे थे।

अस्पताल पर इस्राईल के हमले में दर्जनों लोग शहीद हो गए और 80 से ज़्यादा लोगों को ज़ायोनी सैनिक उठाकर लेकर गए।

अक्तूबर में ग़ज़ा पर हमले की शुरूआत के बाद से ही ज़ायोनी सेना अल-शिफ़ा अस्पताल को निशाना बनाती रही है।

Read 140 times