मरयम तूसी ने जीती, अफ्रीकी एथेलेटिक चैंपियनशिप

Rate this item
(0 votes)
मरयम तूसी ने जीती, अफ्रीकी एथेलेटिक चैंपियनशिप

ईरान की महिला धावक मरयम तूसी ने दक्षिणी अफ्रीका का पुरस्कार जीतकर रेकार्ड बनाया।

पार्स टुडे के अनुसार ईरान की महिला धावक मरयम तूसी ने साउथ अफ्रीका की एथेलेटिक प्रतियोगिता की चैंपियनशिप जीत ली।

ईरानी महिला धावक मरयम तूसी ने 100 और 200 मीटर में चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने के अतिरिक्त उन्होंने 200 मीटर में अपने राष्ट्रीय रेकार्ड में भी सुधार किया।

इस प्रतियोगिता में मरयम तूसी, 23.35 सेकेण्ड (+0.3) का समय दर्ज करके अपने प्रतिद्दवी से पहले ही फिनिश लाइन पार करने में सफल रहीं।

ईरान की इस महिला एथलीट तूसी ने 100 मीटर की प्रतियोगिता में भाग लिया था।  इस प्रतियोगिता में तूसी ने 11.60 सैकेण्ड का कोरम दर्ज करके पहला ख़िताब जीतने में सफलता हासिल की।

Read 160 times