प्रतिबंधों की अमरीकी धमकी महत्वहीन है

Rate this item
(0 votes)

प्रतिबंधों की अमरीकी धमकी महत्वहीन हैपाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने तेहारन-इस्लामाबाद गैस पाइप लाईन परियोजना को लेकर अमरीका द्वारा दी जा रही प्रतिबंध की धमकियों को नज़र अन्दाज़ कर दिया है।

गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा कि ईरान पाकिस्तान गैस परियोजना के लेकर वाशिंगटन कदापि इस्लामाबाद के विरुद्ध प्रतिबंध नहीं लगाएगा।

ईरान के साथ पाकिस्तान के संबंधों के महत्व की ओर संकेत करते हुए खर ने कहा कि गैस परियोजना के निर्माण कार्य का समापन, शांति एवं सहयोग के लिए एक अच्छा साचार होगा।

ग़ौरतलब है कि 11 मार्च को अमरीका के विदेश मंत्रालय ने धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान ईरान के साथ गैस परियोजना को आगे बढ़ाता है तो उस पर प्रतिबंध लगा दिए जायेंगे।

Read 1314 times