बगराम जेल औपचारिक रूप से अफ़ग़ानिस्तान के हवाले

Rate this item
(0 votes)

अमरीकी सेना ने विवादास्पद बगराम जेल को औपचारिक रूप से अफ़गानिस्तान के हवाले कर दिया।

अफ़गानिस्तान में लगभग एक दशक से अमरीका के नेतृत्व में तथाकथित आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के नाम इस जेल में हज़ारों क़ैदियों को बंद करके रखा गया था। बगराम जेल को लेकर अमरीका और अफ़ग़ानिस्तान के संबंधों में काफ़ी तल्खी आ गई थी।

बगराम जेल को अफ़गान सरकार के हवाले करने के लिए सितंबर में एक समझौता हुआ था लेकिन इस जेल में बंद कैदियों के भविष्य को लेकर समहति नहीं बन पायी थी।

सोमवार को अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के अघोषित दौरे पर अफ़गानिस्तान पहुंचने के बाद अमरीकी सेना ने बगराम जेल को औपचारिक रूप से स्थानीय प्रशासन के हवाले कर दिया।

ग़ौरतलब है कि गुआंतानामो एवं अबूग़रेब जेल की तरह बगराम जेल भी बदनाम रही है और यहां कैदियों के साथ कथित यातनाओं के कई मामले सुर्खियों में रहे हैं। बगराम जेल में अमरीकी सैनिकों द्वारा क़ैदियों के अधिकारों का उल्लंघन एवं उनका अपमान सामान्य बात थी।

Read 1400 times