इमाम अली (अ) की शहादत पर जुलूस का आयोजन

Rate this item
(0 votes)
इमाम अली (अ) की शहादत पर जुलूस का आयोजन

हज़रत अमीरुल मोमिनीन (अ) की शहादत दिवस पर मातमी जुलूस हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा वहीद खोरासानी के घर से शुरू हुआ और हज़रत मासूमा (स) के हरम पर ख़त्म हुआ।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की तरह, हज़रत अमीरुल मोमिनीन अली बिन अबी तालिब (अ) की शहादत के अवसर पर आयतुल्लाहिल उज़्मा वहीद खोरासानी के नेतृत्व में क़ुम अल-मकदीसा में एक शोक जुलूस आयोजित किया गया।

यह जुलूस आयतुल्लाह वहीद ख़ुरासानी (ख्याबन सफ़िया 23) के घर से शुरू होकर हरम मासूमा क़ुम पर समाप्त हुआ।

जुलूस ईरानी समयानुसार शाम 5:00 बजे आयोजित किया गया, जिसमें हुज्जतुल-इस्लाम वल-मुस्लेमीन नज़री ने एक भाषण देिया, कवि और शोक मनाने वाले इमाम अल-ज़माना (अ) के हरम  शोक मनाया और नौहा पेश किया।

Read 97 times